सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है दोनों इस साल रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी में नजर आई अदिति जहाँ बेबो जान की भूमिका में दिखी तो वहीं सोनाक्षी ने फरदीन का रोल अदा किया सहयोग भी ऐसा रहा कि दोनों अभिनेत्रियों ने इसी साल अपनी जिंदगी के सबसे अहम अध्याय की शुरुआत हाल ही में एक दिवाली पार्टी में इनकी मुलाकात हुई थी तो एक दूसरे से मिलकर ये खुशी से झूम उठी सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी हाल ही में दिवाली पार्टी में मिली सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें: शादी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 4 महीने बाद उठाया ये बड़ा कदम
तो वहीं अदिति भी अपने हमसफ़र सिद्धार्थ के साथ नजर आईं इनके अलावा सोनाक्षी की करीबी दोस्त हुमा ने भी पार्टी में चार चाँद लगा दिया सोनाक्षी और अदिति का जो खूबसूरत अंदाज था वो देख के यूजर्स काफी ज्यादा कुछ इस पे लिख रहे हैं उन्होंने लिखा है कि दोस्ती तो ऐसी ही होनी चाहिए अदिति राव हैदरी ने बीते महीने सितंबर में ही सिद्धार्थ के साथ शादी रचाई उन्होंने करीबी दोस्त और परिवार के बीच पारंपरिक रीती रिवाज से शादी की, पार्टी में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी पहुंची.
![Sonakshi-Aditi's bonding in Diwali party won the hearts of fans Sonakshi-Aditi's bonding in Diwali party won the hearts of fans](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Sonakshi-Aditis-bonding-in-Diwali-party-won-the-hearts-of-fans-300x171.jpg)
गोल्डन और ब्लैक कलर के मिरर वर्क साड़ी में बेहद ही प्यारी लगी भूमि पेडनेकर, उन्होंने सिद्धार्थ और अदिति के साथ भी फोटो क्लिक करें इसके अलावा सनी लियोनी, फातिमा सेन साथ ही साथ कई सितारे ऐसे भी थे जो कि इस दिवाली पार्टी में रौनक बढ़ाने के लिए पहुंचे सनी लियोनी ने अपने पति के साथ दिवाली पार्टी में शिरकत की थी फिलहाल आपको बेबो जान पर क्या कुछ कहना है फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद बिखर गया विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ का रिश्ता वजह आयी सामने