शुरू हो गया है सोनाक्षी ज़ाहिर की शादी का काउंट डाउन तो अभी तक बेटी ने पिता को नहीं दी है शादी की इन्फॉर्मेशन, दबंग गर्ल के पहले हीरो सलमान के घर पहुंचा फर्स्ट इनवाइट तो खान परिवार होगा ज़ाहिर सोनाक्षी की वेडिंग का स्पेशल मेहमान बॉलीवुड की लेडी दबंग यानी की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के घर में इस समय खुशियों की बहार आई हुई है आखिर अब से कुछ दिनों बाद ही शोर्ट दिन की बिटिया मिस से मिसेज जो बनने वाली है.
अंबानी की पार्टी में सबसे ज़्यादा मस्ती करते दिखे एमएस धोनी संग सलमान खान
23 जून को सोनाक्षी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल सिंह शादी करेंगी शादी से पहले जहाँ सोनाक्षी ने अपनी गर्लगैंग और जहीर के साथ पार्टी की जिसकी फोटोस भी खुद एक्ट्रेस ने ही सोशल मीडिया पर शेयर भी की तो अब इसी बीच सोनाक्षी की वेडिंग से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है आखिर सोनाक्षी और ज़ाहिर की शादी का सबसे पहला कार्ड परिवार को नहीं बल्कि इस कपल के दिल के करीब और बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के घर जो पहुंचा है.
अमिताभ बच्चन ने फिर दिखाई अपने घर के बगीचे में बने मंदिर की झलक
जैसा कि सभी जानते हैं कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ही सलमान के बेहद करीबी हैं सोनाक्षी ने तो अपना डेब्यू ही सलमान के साथ किया था सोनाक्षी के लिए सलमान बेहद खास है वहीं सलमान की छोटी बहन अर्पिता तो एक्ट्रेस को पहले ही भाभी भी कह चुकी है तो जहीर को ऐक्टर बनाने के पीछे भी सलमान का ही हाथ है सलमान जहीर के पिता के भी खास दोस्त है तभी तो अपनी वेडिंग का फर्स्ट इनवाईट इस कपल ने टाइगर को ही भेजा है.
दरअसल ज़ाहिर के मेकअप आर्टिस्ट राजू ने इनकी शादी से जुड़ी जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि जहीर की शादी का पहला कार्ड सलमान खान को गया है अर्जुन ने कहा है जहीर सलमान भाई के लाडले है बचपन से ही जहीर को सलमान भाई ने बहुत प्यार दिया जहीर को हीरो के तौर पर तैयार करने में उनका हीरो ने शादी का फैसला करने से पहले भी उन्होंने सलमान भाई को एक मैसेज किया था जवाब में सलमान भाई ने सहमति जताई था.
शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा पहुंची ससुराल, ससुर के कंधे पर हाथ रखकर दिया पोज
सलमान भाई पहले शख्स हैं जिन्हें शादी में इनवाइट किया गया वहीं मेकअप आर्टिस्ट ने ये भी बताया है कि ज़ाहिर ने मुझे 22 तारीख को मेकअप करने के लिए बुलाया है 22 तारीख को पहले से लगाई होगी इसके बाद फोटो शूट होगा फिर अगले दिन शादी होगी और उसी दिन शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर इंडियन या मुस्लिम नहीं बल्कि रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे.
23 जून की शाम को मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में इनकी रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें बॉलीवुड से भी कई स्टार्स शामिल होंगे वही बात सही है सोनाक्षी के सलमान संग रिश्ते की करें तो जहीर के पिता इकबाल बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बेहद करीबी हैं दोनों परिवारों के बीच बेहद क्लोज़ बॉन्डिंग है और यही वजह है कि सलमान ज़ाहिर को अपने छोटे भाइयों की तरह मानते हैं सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि खान परिवार के बाकी सदस्यों के साथ भी ज़ाहिर की बेहद अच्छी बॉन्डिंग है.
11 साल के अब्राहम खान ने देर रात की दोस्तों संग पार्टी, कैमरा देख मलाइका अरोड़ा के भांजे ने किया ये..
खासतौर से सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ अर्पिता को ज़ाहिर अपनी बहन की तरह मानते हैं और यही वजह है कि अर्पिता सोनाक्षी को अपनी भाभी मानने लगी है और भाभी के नाम से ही उन्हें बुलाती भी है बहरहाल अब तो ये तय है की खान फैमिली सोनाक्षी जहीर की शादी में खास मेहमान बनने वाली है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.