शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक बड़ा कदम उठाया है जैसा की आप जानते ही हैं जीस घर में सोनाक्षी और जहीर की शादी हुई जी हाँ रजिस्टर्ड मैरिज इस घर में सोनाक्षी और जहीर ने की उस घर को पहले बेचने का इन्होंने ऐलान किया जी हाँ उस घर को बेचने के पीछे का कारण भी सामने आया रिपोर्ट है टाइम्स ऑफ इंडिया के कि सोनाक्षी ने उस इमारत में एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है.
दीपिका की डिलीवरी से पहले रणवीर सिंह की मां बेहद खुश, पापा से मिल रही बधाई पर जताई खुशी
जिससे ज़हीर इकबाल उनके हस्बैंड डेवलप कर रहे हैं आज समझ सकते हैं कि कैसे सोनाक्षी ने प्लानिंग की अपने दूसरे पहले घर को बेचने की तो सोनाक्षी और जहीर एक नए आशियाने के साथ नजर आएँगे अब नए घर में शिफ्ट होते हुए बॉलीवुड में अब ये शिफ्टिंग का सिलसिला चल रहा है दीपिका रणवीर आलिया रणबीर को लेकर भी यही खबरें आईं और सोनाक्षी शादी के कुछ ही महीने के अंदर नए आशियाने में शिफ्ट होगी.
![Sonakshi Sinha will stay away from her in-laws, took this big step Sonakshi Sinha will stay away from her in-laws, took this big step](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Sonakshi-Sinha-will-stay-away-from-her-in-laws-took-this-big-step-300x171.jpg)
इससे यह पता चलता है कि सोनाक्षी जरूर नए घर में शिफ्ट होंगी तो ससुराल में नहीं रहेंगी यानी की ससुराल वालों के साथ सोनाक्षी नहीं रहेंगी ससुराल छोड़ नए घर में वो शिफ्ट होंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऋतिक रोशन ने 2 साल के रिलेशनशिप के बाद गर्लफ्रेंड सबा आजाद से किया ब्रेकअप?