रैंप वॉक पर सोनम कपूर की आँखों से आंसू निकल आए, भरे शो में वो फूट फूट कर रो पड़ीं सोनम ने खुद को संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी आँखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा. ऐसा तब हुआ जब सोनम कपूर एक फैशन शो में रैंप पर वॉक कर रही थी वो पब्लिक के सामने आयी और फिर अचानक तेज से रोने लगे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, उनका स्टाइल हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है.
सोनम के लुक्स हमेशा चर्चा में रहते हैं हाल ही में सोनम कपूर एक फैशन शो में रैंप वॉक करने पहुंची इस शो में सोनम ऑफ ड्रेस में रैंप पर उतरी, इस पर उन्होंने एक डिजाइनर श्रग कैर्री किया था उनके बालों में असली गुलाब के फूल लगे हुए थे, हाथों में भी उन्होंने गुलाब के फूल का एक कलीरा पहना हुआ था, उनका लुक बहुत प्यारा और खूबसूरत था हल्के मेकअप और डार्क लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया था.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
रैम्प पर सोनम चलते हुए आ रही थी कि अचानक उन्हें याद आया कि ये फैशन शो दिग्गज डिजाइनर रोहित बल की याद में है, जिनका दो महीने पहले निधन हो गया था. रोहित दुनिया के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनर्स में से एक थे बॉलीवुड की हर बड़ी हस्ती उनके डिजाइन किए हुए कपड़े पहनती थीं सोनम भी रोहित के कई शो में बतौर शोस्टॉपर बनकर आई थी इस दौरान जब सोनम रैंप पर वॉक कर रही थी तो रोहित की याद में उनके आंसू छलक आए.
उन्होंने खुद को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके शो के बाद सोनम ने कहा की मैं यहाँ आकर बहुत खुश हूँ मुझे रोहित के डिजाइन की हुई ड्रेस पहनने और उनके लिए वॉक करने का सौभाग्य मिला उनका ये आखिरी शो मेरे लिए बहुत खास इमोशनल था फिलहाल सोनम कपूर का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.