बॉलीवुड एक्टर और टी सीरीज के मालिक किशन कुमार की बेटी के निधन ने बड़ा सदमा दे दिया है महज 20 साल की उम्र में किशन कुमार की बेटी तिषा दुनिया को छोड़ कर चले गए दिशा अपने माता पिता की इकलौती संतान थे उनके जाने पर कैसा मातम पसरा पड़ा है उसकी एक छोटी सी झलक उनकी प्रार्थना सभा में देखने को मिली सोनू निगम किशन कुमार के घुटनों पर सिर रखकर रो पड़े.
![Sonu Nigam Breaks Down On The Lap Of Krishan Kumar At Tishaa Kumar's Prayer Meet Sonu Nigam Breaks Down On The Lap Of Krishan Kumar At Tishaa Kumar's Prayer Meet](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Sonu-Nigam-Breaks-Down-On-The-Lap-Of-Krishan-Kumar-At-Tishaa-Kumars-Prayer-Meet-300x169.jpg)
बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स किशन कुमार को सम्भालते हुए नजर आए तिषा की प्रार्थना सभा से सोशल मीडिया पर सामने आई इस क्लिप को लोगों ने देखा तो उनके आंसू निकल आए वैसे आप तिषा को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
‘मेरी बेटी दाल रोटी खाती है’, ऐश्वर्या राय ने ऐसा क्यों कहा?