बीते कई दिनों से एसएस राजमौली और महेश बाबू की फ़िल्म एसएसएमबी29 की चर्चा है भले ही पिक्चर की ऑफिशियली अनाउंस में ना हुई हो मगर सुगबुगाहट चालू हो चुकी है कभी फ़िल्म की शूटिंग को लेकर तो कभी प्रोडक्शन को लेकर तो कभी कास्टिंग को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं बीते दिनों खबर थी कि इस मूवी में महेश बाबू के ऑपोज़िट प्रियंका चोपड़ा होंगी अब पता चला है कि इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी ज़रूरी रोल निभाएंगे.
ये सब पृथ्वीराज ने क्या कहा आइए जानते हैं पृथ्वीराज इन दिनों मोहन लाल की फ़िल्म एल टू इम पुरानपर काम कर रहे हैं रिसेंटली फ़िल्म का टीजर भी रिलीज किया गया पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया जब उनसे एसएसएमबी29 पर बात की गई तो उन्होंने कहा लगता है मुझसे ज्यादा इस फ़िल्म के बारे में बाकी लोगों को पता है देखिये अभी कुछ नहीं कन्फर्म नहीं है अभी ऐसी बहुत सी चीज़े है जो डिस्कस करने के लिए बची हुई है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
तो हाँ अगर सबकुछ सही से बैठ गयी तो देखते है क्या होता है जिन्हें नहीं पता उन्हें बताते चलें कि पृथ्वीराज सुकुमारन महेश बाबू की फ़िल्म का हिस्सा हो सकते हैं हालांकि बहुत सी जगहों पर ये भी बताया जा रहा है कि सुकुमार की जगह जॉन इब्राहिम हो सकते हैं फिर से बताते चलें कि अभी तक कोई भी ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आई है, इसीलिए हम इन खबरों की पुष्टि नहीं करते कुछ दिनों पहले महेश बाबू और राजमौली ने नोर्मल्ली पूजा करके बगैर अनाउसमेंट के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था.
पिक्चर कार्ड टेंटेटिव टाइटल फिलहाल एसएसएमबी29 और एसएस आरएमबी है ये एक जंगल बेस्ट ऐडवेंचर होने वाली है जिसके लिए महेश बाबू एक स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे थे मेकर्स की कोशिश है कि इस फ़िल्म से इंडियन ऑडियंस को नेवर सीन बिफोर वाला एक्सपेरिएंस दिया जा सके प्रियंका चोपड़ा इसी फ़िल्म से लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस में वापसी भी कर सकती है.
मीडिया रिपोर्टस के ही मुताबिक प्रियंका और महेश बाबू दोनों की इस वक्त स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन और वर्क शॉप्स भी ले रहे हैं फिल्म का बजट लगभग 900 से 1000 करोड़ रुपये तक का बताया जा रहा है इस साल अप्रैल से इसके फ्लोर पर आने की भी चर्चा है बाकी सारी जानकारी तभी साफ होगी जब मेकर्स इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट करेंगे.