बॉल्ड होने के बाद भी हिना खान के इरादे अब भी ये नहीं कम हुए कि वो लोगों को मोटिवेट करें अभी भी उनके इरादे बुलंद है लोगों को मोटिवेट करने की जी हाँ बेस्ट कैंसर से खुद जूझ रही हिना खान शारीरिक पीड़ा को भले कम नहीं कर सकती लेकिन मानसिक पीड़ा को कम करने के लिए अपनी करोड़ों फैन्स के बीच अक्सर अपने एक्सपिरियंस साझा करती है फिर से उन्होंने एक्सपिरियंस साझा किया.
संजय दत्त ने सलमान ख़ान का निकाला घमंड, सरेआम किया बेइज्जत
झड़ते हुए बालों से परेशान होकर आप हतोत्साहित होकर इस बिमारी से लड़ने की शक्ति खत्म कर देंगे अंदर की हिना का कहना है अगर आपकी मानसिक स्थिति सवस्थ ना हो यानी कि हिना का कहना है आप शरीर की बिमारी को भले ही नहीं कंट्रोल कर सकते हैं शरीर आपकी कंट्रोल में नहीं है लेकिन आपका मानसिक स्थिति तो आपके कंट्रोल में है मेंटल हेल्थ आपकी कंट्रोल में है.
असीम रियाज़ की अकड़ के आगे सलमान ख़ान की बोलती हुई बंद
पॉज़िटिव रहकर और उम्मीद की लौ जगाकर अच्छी चीजें सोचकर सॉल्यूशन्स के बारे में सोचकर अपनी पारी में सोचकर जो मन में आये वो कर कर आप अपने मेंटल हेल्थ को अपने कंट्रोल में रख सकते हैं मेंटली अगर आप स्ट्रांग रहे तो फिजिकल हेल्थ अगर बिगड़ा हुआ भी हो तो आपको उससे भी लड़ने की शक्ति मिलती है मेंटली स्ट्रॉन्ग रहने से ही उनका यह कहना है हिना ने बॉल्ड होने का फैसला खुद लिया.
![Suffering from the side effects of cancer, Hina Khan took drastic steps Suffering from the side effects of cancer, Hina Khan took drastic steps](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Suffering-from-the-side-effects-of-cancer-Hina-Khan-took-drastic-steps-300x171.jpg)
जब झड़ते बालों की वजह से वो मेंटली काफी डाउन फील कर रही थी तो उन्होंने फैसला लिया वो बाल रहेंगे नहीं तो बाल गिरेंगे कैसे इसलिए कैंसर के इलाज के नतीजों से परेशान हीना खान साइड इफेक्ट से परेशान होकर इलाज के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात करती हुई लोगों को मोटिवेट करती नजर आईं फिलहाल आप इस पूरी खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
जया बच्चन के ग़ुस्से से डरकर अमिताभ बच्चन ने क्यों जोड़े हाथ?