स्त्री 2 की चारों ओर चर्चा चल रही हैं श्रद्धा कपूर राजकुमार राव की इस फ़िल्म को लोग काफी बढ़िया रिस्पॉन्स दे रहे हैं खासकर मूवी के विलेन सरकटे को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं सरकटे का रोल निभाने वाले सुनील कुमार को लेकर अब नई जानकारी आई है रिपोर्ट है कि स्त्री 2 की सफलता के बाद अब सुनील कुमार यश की बिग बजट पैन इंडिया फ़िल्म टॉक्सिक में नजर आ सकते हैं दरअसल सुनील कुमार के रीसेंट्ली पिंकविला से बातचीत हुई.
दीपिका कक्कड़ से तलाक के बाद किस हाल में है पहले पति रौनक सैमसन
इसी इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि उन्हें बिग बॉस और यश की टॉक्सिक से ऑफर आया था सुनील ने बताया कि उन्हें सरकटे का रोल कैसे मिला सुनील ने कहा कि वो दिल्ली के रेसलिंग ग्रुप से जुड़े थे वहीं पर फ़ोन करके पूछा गया कि कोई लंबी हाइट वाला रेसलर हो तो बताइए जिसके बाद उनका नाम रिकमेंड किया गया सुनील ने बताया कि फ़िल्म से पहले वो कई तरह के विज्ञापन और वेब सिरीज़ में काम कर चुके हैं.
दामाद अभिषेक बच्चन ने उठाई ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय की ज़िम्मेदारी
सुनील ने ये भी बताया कि उन्होंने हाल ही में कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल भी प्ले किया था उन्होंने अमिताभ बच्चन से मुलाकात करके सभी सुनाया उन्होंने बताया की इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान स्त्री 2 के मेकर्स की तरफ से कॉल आया था उन्हें सरकटे का रोल ऑफर किया गया प्रोफाइल देखने के बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया था सुनील ने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की कहा मुझे बिग बॉस के कॉल आये थे अक्टूबर में बिग बॉस के लिए बुला रहे हैं.
![Sunil Kumar, who played Sarkata in Stree 2, told that he got the offer of Bigg Boss and Yash's film Sunil Kumar, who played Sarkata in Stree 2, told that he got the offer of Bigg Boss and Yash's film](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Sunil-Kumar-who-played-Sarkata-in-Stree-2-told-that-he-got-the-offer-of-Bigg-Boss-and-Yashs-film-300x171.jpg)
फिर केजीएफ वाले यश की फ़िल्म के लिए मुझे सितंबर में बुला रही है मगर मुझे उस फ़िल्म का नाम नहीं पता बिग बॉस को अभी ना नहीं कहा है उसे कन्फर्म करने के लिए मैं थोड़ा समय दूंगा क्योंकि मैं पुलिस में हूँ तो मुझे शूटिंग के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी वैसे तो सुनील ने यश के साथ फाइनल की हुई फ़िल्म का नाम नहीं बताया मगर अब जनता यही अनुमान लगा रही है की ये फ़िल्म यश की टॉक्सिक होने वाली है जिसमें सुनील एक ज़रूरी रोल कर सकते हैं इसी इंटरव्यू में सुनील ने ये भी बताया की वो बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फ़िल्म करना चाहते हैं.
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बिका ये कंपनी बनी खरीददार
बॉलीवुड में भी अगर उन्हें मौका मिले तो वहाँ भी काम करना चाहते खैर यश और नयनतारा ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है नयनतारा फ़िल्म में यश की बहन का रोल करते हुए नजर आएंगी पहले ये रोल करीना कपूर खान को ऑफर किया गया था मगर बात नहीं बनी टॉक्सिक में ही यश की लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेंगी कियारा अडवाणी और कियारा के साथ तारा सुतारिया भी नजर आएंगी इसके अलावा हम भी फ़िल्म का हिस्सा बताई जा रही है.
टॉक्सिक को केवीएन प्रोडक्शन्स और मॉनस्टर माइंड क्रिएशन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन यश की कंपनी है अपने इसी ही बैनर कितने ही उन्होंने नितेश तिवारी की रामायण को भी को प्रोड्यूस किया है टॉक्सिक को मूथ ऑन फेम गीत मोहन डायरेक्ट कर रही है ये फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 सिनेमाघरों में रिलीज होगी वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.