कबीर बेदी ने जवान बेटे को खोया, 27 साल की उम्र में सिद्धार्थ छोड़ गए थे दुनिया, जवान बेटे की अर्थी को ऐक्टर ने दिया था कंधा, सालों बाद ऐक्टर ने दर्द का किया है खुलासा, जी हाँ गुजरे दौर के सुपरस्टार रहे बॉलिवुड ऐक्टर कबीर बेदी ने जवानी में ही अपने बेटे को खोने का गम साहा था ऐक्टर के बेटे सिद्धार्थ ने आज से 27 साल पहले 1997 में आ*त्मह*त्या कर ली थी और अपनी जीवनलीला को खुद ही समाप्त भी कर लिया था सिद्धार्थ तो दुनिया छोड़कर चले गए लेकिन उनके जाने का गम आज भी कबीर के मन में है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14
बेटे की मौत के 27 साल बाद एक बार फिर कबीर का दर्द छलक पड़ा है तभी तो एक हालिया इंटरव्यू में चार शादियां करने वाले कबीर ने बताया है कि इस घटना नहीं कैसे उन्हें इमोशनली डैमेज कर दिया था अब जैसा की किसी से छुपा हुआ नहीं है की 78 साल के कबीर बेदी की जिंदगी उनके फिल्मी लाइफ से कम रंगीन नहीं रही है आखिर ऐक्टर ने एक दो नहीं बल्कि पूरे चार बार शादी जो की है और तो और चौथी शादी तो कबीर ने 70 साल की उम्र में की थी.
जिस उम्र में एक आम आदमी रिटायर हो जाता है जहाँ कबीर की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रही तो उन्होंने जिंदगी का सबसे बड़ा गम भी झेला है आखिर कबीर के जवान बेटे ने सु*साइड जो कर ली थी सिद्धार्थ एक बिमारी से पीड़ित थे जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठा लिया था और अब हाल ही में अपने दिवंगत बेटे सिद्धार्थ के मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए कबीर बेदी ने कहा है की बच्चे की मेंटल हेल्थ से निपटना माता पिता के लिए सबसे चैलेंजिंग एक्सपीरियंसेस में से एक होता है.
कबीर ने अपने इंटरव्यू में कहा मेरे बेटे सिद्धार्थ के ट्रेजिडी ये थी कि वो बहुत ही ब्रिलिएंट लड़का था अमेरिका के सबसे इम्पोर्टेन्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दाखिल हुआ तो फिर उनको सिजोफ्रेनिया का पता लगा इसी बातचीत में आगे कबीर ने अपनी ऑटोग्राफी के एक चैपटर का जिक्र किया और एक पिता के रूप में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की और कहा ये चैपटर मैंने लिखा है अपनी किताब में सिद्धार्थ के आखिरी महीनों के बारे में, एक कहानी एक बाप अपने बेटे को सु*साइड करने से कैसे रोक रहा है.
अब आप सोचने की कोशिश करिये की क्या बीती होगी मुझ पर अंत में मैं ये जंग जीत नहीं सका और यह मेरी जिंदगी की शायद सबसे बड़ी ट्रेजिडी है जहाँ कबीर के मन में आज भी बेटे के जाने की टीस है तो इससे पहले भी कई बार कबीर बेदी अपने बेटे को खोने पर बात कर चुके हैं कबीर ने कई बार इस बात का जिक्र किया हुआ है की उन्होंने अपने बेटे को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाये थे बात कबीर बेदी की करें तो सिनेमा के वो दिक्कत स्टार रहे हैं फिल्मी पर्दे पर उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में की हैं.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 15
वहीं कबीर एक ऐसे ऐक्टर रहे हैं जो अपने फिल्मी करियर के साथ साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी सुर्खियों में रहे कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से साल 1969 में हुई थी प्रोतिमा और कबीर के दो बच्चे हैं बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ, सिद्धार्थ और उनकी माँ प्रोतिमा अब इस दुनिया में नहीं है प्रोतिमा के बाद कबीर का फेर परवीन बाबी से रहा था दोनों का रिश्ता फीता उनका चर्चित अफेयर था लेकिन ये प्यार कुछ ही समय चल पाया था और फिर दोनों की राहें अलग हो गई थी परवीन के बाद कबीर का रिश्ता ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से जुड़ा दोनों ने शादी भी कर ली थी.
दोनों का एक बेटा भी है बेटा अदब बेदी इंटरनेशनल मॉडल है कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की थी 2005 में ये रिश्ता तलाक पर जाकर खत्म हो गया था दोनों की ही कोई संतान भी नहीं हुई थी वहीं अपने 70वें बर्थडे से ठीक 1 दिन पहले कबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांझ से शादी की थी ये उनकी चौथी शादी थी परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस मॉडल और फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं जो कबीर के साथ करीब 10 सालों तक लिवइन में भी रही थी कबीर और परवीन की उम्र में तकरीबन 30 साल का अंतर भी है.
एक्ट्रेस के साथ काम न करने की टिप्पणी पर रणबीर कपूर सिंह पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा