शुरू हुआ टीवी की ज़ोया की शादी का जश्न, दुल्हन बनने से 1 दिन पहले सुरभि ज्योति ने कराया है फोटोशूट, होने वाले पति संग एक्ट्रेस कोई रोमैन्टिक, तो आज जुड़ेगा दोनों के साथ जन्मों का बंधन, जी हाँ कुबूल हैं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति आज शाम फाइनली मिस से मिसेज बनने वाली है 36 साल की उम्र में एक्ट्रेस का घर बसने जा रहा है यूं तो अब से छे महीने पहले ही सुरभि को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी की बीवी बनना था लेकिन कुछ वजहों के चलते तब भूलभुलैया 3 को अपनी वेडिंग पोस्टपोन करनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर पर टूटा दुखों का पहाड़, आयी बेहद बुरी खबर
लेकिन अब वो दिन आ ही गया है जब सुरभि की शादी होने जा रही है अब से कुछ घंटे बाद सुरभि का सरनेम बदलने वाला है इसके लिए वो तो खुश हैं ही साथ ही साथ उनके दोस्त यार और चाहने वाले भी खूब एक्साइटेड हैं तो अब शादी से ठीक पहले सुरभि ने कराया है अपने होने वाले सैयां जी के साथ खास प्री वेडिंग फोटोशूट जिसमें होने वाले पति पत्नी का देखने को मिला है रोमैन्टिक अंदाज, दरअसल सुरभि ने अपनी हैंडल चार लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर की दूसरी शादी पर बेटे ने दिया चौकाने वाला बयान
जिनके जरिए उन्होंने अपने और सुमित के फोटोशूट का नजारा फैन्स को दिखाया है जो सबसे पहले फोटो एक्ट्रेस ने पोस्ट की उसमें वो और सुमित जंगल में नजर आ रहे हैं हाथों में दिया लिए दोनों पोज़ दे रहे हैं जहाँ फोटोशूट के लिए सुरभि टोटल पंजाबी लुक में तैयार हुई और उन्होंने ग्रीन कलर के पटियाला सूट के साथ परांदा लगाया वहीं होने वाले दूल्हे राजा ग्रीन कुर्ता और सफेद पजामा में नजर आ रहे हैं बाकी तस्वीरों में पोज देते हुए दिखाई दी.
![Surbhi Jyoti's wedding celebrations begin, gets romantic with her future husband Surbhi Jyoti's wedding celebrations begin, gets romantic with her future husband](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Surbhi-Jyotis-wedding-celebrations-begin-gets-romantic-with-her-future-husband-300x171.jpg)
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने खास कैप्शन भी लिखा ‘ये जड़े गहरी है, धूप और बारिश और कई कहानियाँ लेकर चलती है, सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया में ऊंचे खड़े पेड़ों और हमें सम्पूर्ण बनाए रखने वाले पांच तत्वों का सम्मान करते हुए यहाँ अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया है’ आपको बता दें कि ये लव बर्ड्स आज यानी की 27 अक्टूबर को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लक्जरी अहाना रिसोर्ट में शादी के बंधन में बंधेंगे.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने ढूंढा अपनी बहन करिश्मा के लिए लड़का, होगी करिश्मा की दूसरी शादी?
जानकारी मिली है कि दोनों अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में ही शादी करेंगे एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की सुरभि और सुमित की शादी में पर्यावरण को लेकर कुछ अनुष्ठान भी शामिल होंगे बताते चलें कि पहले इस कपल ने इस साल मार्च में शादी करने की प्लानिंग की थी और राजस्थान में लोकेशन की तलाश भी शुरू कर दी थी लेकिन जगह और तैयारी से जुड़ी प्रॉब्लम्स के चलते उन्होंने शादी की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.
गौरतलब है कि जहाँ टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं तो उनके होने वाले पति सुमित सूरी भी पेशे से ऐक्टर ही है सुरभि और सुमित के अफेयर की खबरें साल 2018 में पहली बार सामने आई थी दोनों ने पहले एक म्यूजिक वीडियो हाँजी का मैरिज मंत्रा में साथ काम किया था जिसमें उन्होंने दूल्हा दुल्हन की भूमिका निभाई थी उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी रोमैंस में बदल गई.
यह भी पढ़ें: शादी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 4 महीने बाद उठाया ये बड़ा कदम
हालांकि इन दोनों ने ही अभी अपने अफेयर की खबरों को खुलकर मीडिया या फैन्स के आगे कुबूल नहीं किया था बहरहाल सुरभि और सुमित अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं फैन्स दोनों की वेडिंग लुक देखने के लिए खूब एक्साइटेड भी है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.