मिस से मिसेज बनी बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा गुपचुप बन गई विदेशी बॉयफ्रेंड की दुल्हनिया 10 साल तक इश्क लड़ाने के बाद तापसी ने लिए सात फेरे इंटिमेट वेडिंग का गवाह बना झीलों का शहर उदयपुर तो कानों कान नही लगने दी किसी को भी शादी की खबर बॉलीवुड में वेडिंग का सीज़न ऑन हैं और अब बी टाउन की हसीन दिलरुबा उर्फ ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू भी शादी के बंधन में बंध गई हैं.
ऐश्वर्या राय की भाभी श्वेता बच्चन अपने पति के साथ क्यों नहीं रहतीं?
वो भी एकदम गुपचुप अंदाज में जी हाँ एक और जहाँ बॉलीवुड में हर कोई होली की धूम में रंगा हुआ था तो इसी मौके का फायदा उठाते हुए तापसी पन्नू ने मीडिया की नजरों से दूर अपने विदेशी बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग सात फेरे ले लिए और ये दावा लेटेस्ट मीडिया रिपोर्टस में किया जा रहा है सोर्स ने बताया है की होली से 2 दिन पहले ही यानी शनिवार 23 मार्च को तापसी पन्नू ने शादी कर ली है.
तलाक़ के बाद बेटी एशा देओल को इस रूप में देख भावुक हुए धर्मेंद्र
लेक सिटी उदयपुर में वो इंटरनेट वेडिंग कर चुके हैं दोनों की शादी के फंक्शन्स 20 मार्च से शुरू हुए थे और 23 मार्च को दोनों ने एक क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली के सामने एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल अपने इस खास दिन को लेकर मीडिया में कोई बड़ी कवरेज या शोर नहीं चाहता था इसीलिए उन्होंने बहुत ही निजी और खास लोगों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने का फैसला किया.
![Taapsee Pannu secretly became a bride Taapsee Pannu secretly became a bride](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Taapsee-Pannu-secretly-became-a-bride-300x171.jpg)
इस इवेंट में बहुत ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को भी शामिल नहीं किया गया बताए जा रहा है कि तापसी ने अपनी शादी में बॉलीवुड डायरेक्टर और दोस्त अनुराग कश्यप को बुलाया था इसके अलावा फ़िल्म थप्पड़ में उनके को स्टार पवेल गुलाटी भी मेहमानों में शामिल थे शादी में कनिका ढिल्लों और उनके पति हिमांशु शर्मा भी शरीक हुए थे.
दीपिका पादुकोण के सामने टूटा अनुष्का शर्मा का घमंड
वहीं तापसी की शादी के एक और झलक को पवेल गुलाटी ने शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार हमें नहीं पता कि हम कहाँ है” सोर्सेस की मानें तो उदयपुर में तापसी और मैथियास ने सिख और ईसाई रीती रिवाजो के फ्यूजन अंदाज में शादी की है.
वहीं शादी की खबर आने के बाद ऐसा भी बताया जा रहा है कि अब तापसी जल्द ही इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में ग्रैंड पार्टी देंगी उम्मीद है कि वो वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की तारीख का जल्द ही ऐलान भी करेंगी बाकी तापसी इंटिमेट वेडिंग से मिस से मिसेज बनी है या नहीं इस बात का सही जवाब तो वही दे सकती है.
बुढ़ापे से बेहाल पति धर्मेंद्र के साथ होली नहीं खेलती है हेमा मालिनी
लेकिन फिलहाल उनके चोरी छुपे शादी करने की खबर ने चर्चा का बाजार जरूर गर्म कर दिया है आपको बता दें कि तापसी पन्नू पिछले 10 सालों से डेन्मार्क के बैडमिंटन प्लेअर मैथियास को डेट कर रही थी दोनों की उम्र में 7 साल का अंतर भी है जब तापसी बॉलीवुड डेब्यू कर रही थी उसी दौरान मैथियास से उनकी मुलाकात हुई थी.
जिसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा होना अब इन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम भी दे दिया है खबरों के मुताबिक तापसी अब मिस से मिसेज मैथियास बन गई है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
करोड़पति नातिन नव्या ने खोले जया बच्चन के ये बड़े राज