सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड नंबर 4131 में लालू पांडे जी यानी की मधुबाला के पिता जी ने कहा की मुहूर्त जो है वो केवल 8:30 बजे से लगाकर 9:30 बजे तक है और उन्होंने कहा कि अगर इस मुहूर्त में सगाई नहीं हुई इंगेजमेंट नहीं हुई तो फिर वापस 1 साल बाद का है अगर असित मोदी जी ने मन बना ही लिया है अब पोपटलाल की शादी करवाने का तो ठीक है की पोपटलाल की शादी हो जाएगी.
सोनाक्षी सिन्हा सचमुच प्रेग्नेंट हैं, इसी वजह से घर पर हुई आनन-फानन में शादी? करीबी ने खोला राज
अगर पोपटलाल की शादी को कैंसिल करवाना है तो ये एक बहाना होगा की सगाई जो है वो सही मुहूर्त और सही टाइम पर नहीं हुई इसलिए हम इस सगाई को वापस 1 साल बाद करेंगे क्योंकि सगाई का जो मुहूर्त था वो चूक गया है ऐसा भी बताया जा सकता है की पोपटलाल या फिर मधुबाला इन दोनों में से कोई एक क्लब हाउस में सगाई करने के लिए समय पर पहुंचे ही ना और वो समय निकल जाए.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Promo 4131 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Promo 4131](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah-New-Promo-4131-300x169.jpg)
इतने सालो से असित मोदी जी ने कहा था कि बहुत जल्द हम दया भाभी की वापसी करवाएंगे लेकिन चांस तो 10% ही है लेकिन वो सकता है एक चमत्कार हो सकता है की दया भाभी की वापसी हो वैसे से आपको क्या लगता है क्या पोपटलाल की शादी पर दया भाभी आएंगी या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कैंसर से हिना ख़ान की बिगड़ी स्थिति पर माँ का रो- रोकर हुआ बुरा हाल