75 साल की उम्र में रतन टाटा ने टाटा समूह के अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया और साइरस मिस्त्री को अगला अध्यक्ष नियुक्त किया हालांकि कुछ समय बाद मिस्त्री को हटाकर एन चंद्रशेखरन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई रतन टाटा को उनके योगदान के लिए कई सम्मान मिले हैं बताते चलें रतन टाटा का नाम भारत के सबसे सम्मानित और सफल उद्योगपति में शामिल हैं उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ.
यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार ने नई बहू राधिका को दिया जन्मदिन का ये आलीशान तोहफ़ा
उनका हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया उनके पिता नवल टाटा माता सुनी टाटा थे जब रतन टाटा मात्र 7 साल के थे उनके माता पिता का तलाक हो गया जिसके बाद उनकी परवरिश उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने की है रतन टाटा की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हुई लेकिन उच्च शिक्षा के लिए वो अमेरिका चले गए उन्होंने कर्नल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर का डिग्री हासिल की और उसके बाद हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से 1975 में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया.
यह भी पढ़ें: अभी! अभी! रतन टाटा के निधन के 10वे दिन आई बेहद बड़ी खुशखबरी
रतन टाटा ने अपने करियर की शुरुआत टाटा स्टील में बतौर श्रेणी के तौर पर की उन्होंने निचले स्तर पर खदानों और ब्लास्ट फर्नेस में काम किया जिससे ये साबित हुआ कि वो किसी भी काम को करने में पीछे नहीं हटते उनके कठिन परिश्रम और समर्पण ने उन्हें टाटा समूह के कई महत्वपूर्ण कंपनियों की जिम्मेदारी सौंपी रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम बढ़ाएं.
![Tata Group rejoiced with happiness, the biggest good news came immediately after his death Tata Group rejoiced with happiness, the biggest good news came immediately after his death](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Tata-Group-rejoiced-with-happiness-the-biggest-good-news-came-immediately-after-his-death-300x171.jpg)
उन्होंने जैगुवार लैंडरोवर टेटली चाय और स्टील जैसी कंपनियों का अधिग्रहण किया ये कदम न केवल टाटा समूह के विस्तार का प्रतीक था बल्कि उन्होंने भारत को विश्व व्यापार के मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है 75 साल की उम्र में रतन टाटा ने टाटा समूह के अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया और साइरस मिस्त्री को अगला अध्यक्ष नियुक्त किया.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही चेतावनियों के बीच सलमान खान ने दी बड़ी खुशखबरी
हालांकि कुछ समय बाद मिस्त्री को हटाकर एन चंद्रशेखरन को को ये जिम्मेदारी सौंपी गई रतन टाटा को उनके योगदान के लिए कई सम्मान मिले हैं उन्हें 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है ये पुरस्कार देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान का प्रतीक है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.