फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर शॉकिंग न्यूज़ आइए ये खबर दोनों के फैन्स का दिल तोड़ सकती है करण और तेजस्वी का रिश्ता टूट गया है इस बारे में दोनों की टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया न्यूज एटीन की रिपोर्ट के मुताबिक करन और तेजस्वी 3 साल बाद अलग हो गये हैं दोनों की मुलाकात साल 2021 में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में हुई थी.
सोनाक्षी सिन्हा की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ख़ान ने उठाया कड़ा कदम
शो के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया दोनों के घरवाले भी इस रिश्ते से खुश थे फैंस ने इस जोड़ी को तेजरन का नाम दिया सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जिस जोड़ी की चर्चा हुई वो इन दोनों ही थी दोनों का नाम कई दिनों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा न्यूज़18 को करण और तेजस्वी के करीबी ने बताया है की अब ये कपल एक दूसरे को डेट नहीं कर रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के कुछ ही घंटो बाद शत्रुघ्न सिन्हा की वर्षो की इज़्ज़त पे फिर पानी
उनका ब्रेकअप हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है करीबी के मुताबिक करण और तेजस्वी के बीच पिछले कुछ समय से छोटी छोटी बातों पर लड़ाई हो रही है वहीं एक और सोर्स ने कहा है की करन और तेजस्वी 3 साल से पावर कपल थे उनके लाखों फैन्स हैं फैन्स के लिए इस ब्रेकअप को एक्सेप्ट करना आसान नहीं होगा इसलिए तेजस्वी और करण अपने ब्रेकअप का ऐलान करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
![Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Have Broken Up After 3 Years of Dating Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Have Broken Up After 3 Years of Dating](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Tejasswi-Prakash-And-Karan-Kundrra-Have-Broken-Up-After-3-Years-of-Dating-300x169.jpg)
इस ब्रेकअप के बारे में तेजस्वी और करण की टीम से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया जिसके बाद माना जा रहा है की करण और तेजस्वी का रिश्ता टूट गया है करण और तेजस्वी की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 के सेट पर हुई और दोनों एक दूसरे के प्यार पड़ गए इसके बाद शो से बाहर आकर दोनों ने एक दूसरे को डेट किया.
सोनाक्षी की शादी में साड़ी की जगह दुपट्टा लपेटकर पहुंची रेखा ने ढाया क़हर
अक्सर दोनों एक दूसरे की फैमिली से मिलते रहते थे करण और तेजस्वी ने कई बार अपनी शादी को लेकर मीडिया में बात की दुबई में दोनों ने एक साथ अपने लिए घर भी खरीदा लेकिन अब लगता है की इस प्रेम कहानी का दुखद अंत हो चुका है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप को ज्वॉइन करें.