जुलाई 2023 में आनंद एल राय ने अपनी अगली फ़िल्म तेरे इश्क में अनाउंस की थी फ़िल्म का टीज़र रिलीज किया गया, लीड रोल में धनुष थे लंबी दाढ़ी में धनुष खतरनाक लग रहे थे रंझना और अतरंगी रे के बाद वो फिर से आनंद के साथ काम कर रहे थे लेकिन उसके बाद हुआ ये कि लंबे समय तक फ़िल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया मगर अब मेकर्स ने फ़िल्म का नया टीजर रिलीज किया है इस टीज़र के साथ फ़िल्म की फीमेल लीड भी अनाउंस कर दी गई है.
बीते साल खबर चल रही थी की तृप्ति डिमरी को फाइनल कर लिया गया है मगर नए टीजर से ये साफ हो गया है की कृति सैनन इस फ़िल्म की फीमेल लीड होंगी टीजर की शुरुआत पे धुआं देखता है दंगे हो रहे हैं पुलिस कुछ लोगों के पीछे दौड़ रही है उन पर हमला कर रही है इस पूरी तबाही के मंजर के बीच एक लड़की बिना किसी से सरोकार रखें चली जा रही थी एक ढांचा गिरता है उसके नीचे लिखा है “द ब्यूटी यू सी इन मी इज रिफ्लेक्शन ऑफ यू” उस लड़की की आंखें सूजी हुई है.
लग रहा है कि कई घंटों से दिल में पनप रहे दर्द को आँखों का रास्ता दिखा रही है लेकिन दिल की आग बुझी ही नहीं, उसे तेजाब की जरूरत है अपने हाथ में रखे छोटे कंटेनर का ढक्कन खोलती है उसमें जमे लिक्विड सिर पर डालना शुरू करती है, लग रहा है की ये तेजाब इतना करके वो धूल खा रहे ढांचे के बगल में बैठती है मैं सिगरेट दबाती है उसे जलाती ही है की टीज़र खत्म हो जाता है इस लड़की का नाम मुक्ति है कृति सैनन ये रोल कर रही है.
इस टीजर को देखकर फ़िल्म की टोन का आइडिया भी लग रहा है और उससे इतना समझ आ रहा है कि मेकर्स ने पॉलिटिकल कनेक्टनेस की चिंता तो बिल्कुल नहीं की, बाकी जब फ़िल्म आएगी तब पूरी तस्वीर साफ होगी बता दें की तेरे इश्क में पर काफी पहले काम शुरू होना था लेकिन धनुष की डेट्स के चलते ये खिसकती रही इस फ़िल्म को राँझना के 10 साल पूरे होने पर अनाउंस किया गया था तब लोग दोनों में काफी समानता ढूंढ़ने लगे, ये खबर चलने लगे किसी तरह से राँझना सिंह जुड़ी हुई है.
- शाहिद कपूर की Deva का First Day Collection इतने करोड़ रहा
- Sitaare Zameen Par Movie: आमिर खान ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए आदिमानव बनकर मुंबई की सड़कों पर क्यों घूम रहे हैं?
- Pushpa 2 OTT Update: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने थिएटर्स में गदर काटा, मगर Netflix पर आते ही इसका मज़ाक बनाना शुरू हो गया
इस पर आनंद का कहना था तेरे इश्क में पूरी तरह से अलग कहानी है लेकिन हाँ मूड एनर्जी और फील की वजह से आपको इस फ़िल्म में राँझना की महक आ सकती है कुंदन और ये लड़का एक जैसे लोग हैं बस ये इश्क में दुनिया को जलाकर रख देगा धनुष और कृति सैनन को लेकर बनाई गई तेरे इश्क में 28 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है तेरे इश्क में फिल्म को हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज किया जाएगा.