देवगन कोरियोग्राफर सरोज खान भले ही इस दुनिया में अब नहीं है लेकिन अपनी कला के जरिये वो आज भी लोगों के दिलों में सुनता है उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में धकधक और डोला रे जैसे 2000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की है कई बार सरोज खान के गुस्सैल बर्ताव के कई किस्से सुनने को मिले की वो ऐक्टर्स के साथ किस तरह पेश आती हैं अब कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने इसकी वजह बताई है.
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के 9 महीने के भाई का हुआ ‘अन्न प्राशन’, क्यूटनेस ने जीता फैन्स का दिल
दरअसल कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट भारतीय टीवी क्लिप्स पर बात करते हुए टेरेंस लुईस ने बताया कि इंडस्ट्री ने सरोज खान को ऐसा बनने पर मजबूर कर दिया था उन्होंने कहा जो लोग पूछते हैं की वो लोगों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों करती है ये इतना अग्रेसिव बर्ताव क्यों था तो उन्हें ये जानने की जरूरत नहीं है कि इंडस्ट्री ने महिलाओं के लिए काम करना बेहद मुश्किल कर दिया है जहाँ मर्दों का दबदबा है.
यह भी पढ़ें: निमृत कौर पर बरसी ऐश्वर्या सुनाई खरी खोटी
टेरेंस ने आगे बताया उन्हें कठोर और मजबूत होना होगा इंडस्ट्री की बेरहमी उनमें मौजूद महिला को मार देती है इन्डस्ट्री मिट्टी के रहने के लिए उन्हें मर्द बनना होगा मुझे नहीं पता ये आपने ध्यान दिया है या नहीं मेल कोरियोग्राफर फीमेल कोरियोग्राफर के मुकाबले ज्यादा शांत होते हैं वो मर्दों के मुकाबले ज्यादा गुस्सैल और और मैं आपको बताऊँगा ये क्यों ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्हें बार बार ये साबित करना पड़ता है की अरे मुझे हल्के में मत लो वरना मैं तुम्हें मार डालूंगी.
![Terence Lewis's revelation on choreographer Saroj Khan's angry attitude Terence Lewis's revelation on choreographer Saroj Khan's angry attitude](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Terence-Lewiss-revelation-on-choreographer-Saroj-Khans-angry-attitude-300x171.jpg)
आखिर में टेरेन्स ये कहते है की हम मर्दों को इसे उतना करने की जरूरत नहीं है लेकिन एक महिला होने के नाते आपको इस मेल डॉमिनेटिंग इंडस्ट्री में काम करना होगा ये अफसोस की बात है लोगों ने उनमें महिलाओं को मार डाला है यही वजह है कि वो मर्दों की तरह व्यवहार चाल और बातचीत भी करती है फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या कुछ राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: निधन के तुरंत बाद नितिन चौहान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा