राधिका आनंद की संगीत नाइट में इंडियन क्रिकेटर्स ने भी लगाई हाजिरी थाला एमएस धोनी के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर थी दिखी बीवी साक्षी अंबानी के जलसे के खास मेहमान बने चैंपियन कैप्टन रोहित शर्मा तो भाई और भाभी के साथ बीवी नताशा के बिना आए हार्दिक पांड्या हर मायने में ब्लॉकबस्टर रहा अनंत और राधिका के संगीत का जलसा 5 जुलाई की रात मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी का संगीत फंक्शन होस्ट किया.
क्या ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हिना खान से शादी करेंगे रॉकी जायसवाल?
इस म्यूजिकल नाइट में इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तो बॉलीवुड सितारों का जलवा भी इस खास शाम में चार चाँद लगा गया बॉलीवुड का हर नामी सितारा शुक्रवार रात अंबानीज का मेहमान बना तो वही ग्लैमर से भरपूर फिल्मी सितारों के बीच टीम इंडिया के रियल स्टार्स का जलवा भी अंबानी की इस म्यूजिकल नाइट में देखने को मिला था.
एक तरफ कैंसर से लड़ रही है दूसरी तरफ हिना खान पे लगे गंभीर आरोप, फेक न्यूज़ फ़ैलाने के
थाला एमएस धोनी से लेकर हिटमैन रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटर्स अनंत और राधिका के संगीत फंक्शन में शामिल हुए सबसे पहले बात था थाला एमएस धोनी की करते हैं जो अपने जन्मदिन से 2 दिन पहले संगीत नाइट में जश्न मनाने पहुंचे सिल्क के कुरते के साथ फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट पहने धोनी हैंडसम लग रहे थे तो वहीं हेवी सिल्वर लहंगे में साक्षी भी गजब की हसीन लग रही थी भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप दिलवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी इस महफ़िल का हिस्सा बने.
![Thala MS Dhoni's swag seen in Radhika- Anant's sangeet, these cricketers including Hitman Rohit arrived Thala MS Dhoni's swag seen in Radhika- Anant's sangeet, these cricketers including Hitman Rohit arrived](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Thala-MS-Dhonis-swag-seen-in-Radhika-Anants-sangeet-these-cricketers-including-Hitman-Rohit-arrived-300x169.jpg)
रोहित ने रेड कार्पेट पर तो पोज नहीं दिया लेकिन पार्टी के इनसाइड वीडिओज़ में उनकी झलक जरूर नजर आई टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ज़ीरो से हीरो बने हार्दिक पांड्या भी राधिका अनंत के संगीत फंक्शन में आए हार्दिक का अकेले आना भी लोगों की अटेंशन ग्रैप कर गया बीवी नताशा से अलगाव की खबरों के बीच हार्दिक नताशा के बिना ही आए थे हार्दिक के साथ भाई क्रुणाल पांड्या भाई पंकोड़ी और खास दोस्त इशान किशन भी पहुंचे.
चारों ने मिलकर रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए 20 फाइनल में डेविड मिलर का कैच लपककर भारत की जीत पक्की करने वाले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी इस फ़ंक्शन के स्टार मेहमान रहे बीवी के साथ आये सूर्या को लेकर पैपराजी में भी खूब क्रेज देखने को मिला तो पेप्स के साथ सेल्फी पोज लेकर सूर्या ने सभी का दिल खुश कर दिया.
टी20 वर्ल्ड कप सीरीज से बाहर रहे क्रिकेट और केएल राहुल लंबे वक्त बाद स्पॉट हुए सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल अंबानीज के फंक्शन में बीवी अथिया शेट्टी के साथ पहुंचे थे कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल जितवाने वाले चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को भी अनंत और राधिका के संगीत का न्योता मिला था श्रेयस ने यहाँ सोलो अपीयरेंस दी.
अंबानी परिवार ने राखी को गिफ्ट किया करोड़ों की हीरे की अंगूठी
भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार जहीर खान भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचे जहीर खान के साथ पत्नी सागरिका घटगे भी इस महफ़िल का हिस्सा बनी थीं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.