आज हम बात करेंगे तेलुगू फ़िल्म थंडेल के 6 दिनों के टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेगे इस फ़िल्म ने अब तक दुनियाभर से कितने करोड़ रुपये कमा लिए तो रोमेंटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थंडेल जिस फ़िल्म में इतना हमें देखने को मिल रहे है नागा चैतन्य और उनके साथ में है साईं पल्लवी. वैसे तो ये एक तेलुगु फ़िल्म है लेकिन फ़िल्म को तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया था अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म का बजट जहाँ लगभग 90 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं अपूर्व मखीजा उर्फ विद्रोही बच्चा, वीडियो, असल जिंदगी, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखा विवाद
लेकिन इस फ़िल्म ने एक तरह से देखा जाए तो काफी शानदार कमाई की जी हाँ इस फ़िल्म के तमिल और हिंदी वर्तन ने तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया लेकिन ओरिजिनल लैंग्वेज आने के तेलुगु में ही इस फ़िल्म ने इंडिया में भी ताबड़तोड़ कमाई की, साथ ही साथ विदेशों में भी इस फ़िल्म के कलेक्शन पूरी तरह से लाजवाब रहे अगर बात कर ली जाए थंडेल के छे दिनों के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में.
तो आपको बता दें कि टंडेल फ़िल्म ने रिलीज होते ही शुरुआती चार दिनों में 43 करोड़ 91 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं फ़िल्म ने अपने पांचवें दिन 5 करोड़ 62 लाख रूपये की शानदार कमाई की. हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर है जी हाँ फ़िल्म की मोर्निंग वाले शोज की ओक्यूपेंसी कल के मुकाबले 12 से 15 परसेंट ऑफर आ चुकी है.

वहीं आफ्टरनून, इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग भी कल के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़िया है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक थंडेल फ़िल्म अपने छठे दिन लगभग 6 करोड़ 50 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है इसी के साथ थंडेल मूवी का शुरुआती छे दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 56 करोड़ 3 लाख रूपये का हो चुका है.
तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 66 करोड़ 68 लाख रूपये हुआ है बता दें कि थंडेल फ़िल्म का छे दिनों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 83 करोड़ 18 लाख रूपये का हो चुका है तो ऐसा लग रहा है की जब तक फ़िल्म का एक हफ्ता कंप्लीट होगा तब तक ये फ़िल्म दुनियाभर में अपने बजट से ज्यादा कमाई की जाएगी और फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सुपरहिट का टैग मिल जाएगा.