33 साल पहले ऋषि कपूर की हीरोइन बन इस हसीना ने फिल्मों में रखा था कदम ब्लॉकबस्टर के बाद भी हो गई गुमनाम, हमेशा सुर्खियों में रही है इस हसीना की निजी ज़िंदगी, चार बार रचा चुकी है शादी हिंदी फिल्मों की दुनिया में एक कई खूबसूरत हसीनाएं रहीं हैं जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के साथ अपनी एक्टिंग डेब्यू किया लेकिन बावजूद इसके आज वो गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं इनमें से कोई खुद ही फिल्मी दुनिया से दूर हो गया तो किसी का किस्मत ने ही साथ नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की बेटी को राखी सावंत ने दिया आलीशान तोहफ़ा
इन्हीं हसीन चेहरों में से एक है 33 साल पहले ऋषि कपूर की हीरोइन बनी हिंदी फिल्मों की दुनिया में कदमरखने वाली जेबा बख्तियार ज़ेबा बख्तियार वहीं अभिनेत्री हैं जिन्हें हम सब आज भी खुशरंग हिना के नाम से याद करते हैं पाकिस्तानी मुल्क की हिना बॉलीवुड में राजकपूर की खोज कही जाती है ज़ेबा बख्तियार ने हिना जैसी शानदार फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन आज अभिनेत्री लाइफ लाइट से दूर हैं बॉलीवुड में तो जेबा पिछले 33 साल से गुमनाम है.
यह भी पढ़ें: निधन के तुरंत इन्वेस्टीगेशन टीम पहुची, इस सफ़ेद घेरे के बीच मिली थी बॉडी
या यूं कहें कि बॉलीवुड में वो वन फ़िल्म वंडर बनकर रह गई शोमैन राजकपूर ने जेबा को अपनी फ़िल्म हिना में कास्ट किया था 1991 में रिलीज हुई इस फ़िल्म से जेबा बॉलीवुड में रातों रात फेमस हो गई थी हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया था लेकिन अफसोस जेबा इस इन्स्टैंट फेम का फायदा नहीं उठा पाई जेबा की अगले तीनों फ़िल्में फ्लॉप रहीं जिसके बाद वो पाकिस्तान लौट गई पाकिस्तान में जेबा चर्चित शख्सियत है.
![That Bollywood heroine did 4 marriages, so beautiful that an angel would feel shy.... That Bollywood heroine did 4 marriages, so beautiful that an angel would feel shy....](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/That-Bollywood-heroine-did-4-marriages-so-beautiful-that-an-angel-would-feel-shy-300x171.jpg)
हालांकि साल 2015 के बाद से जेबा पाकिस्तानी फिल्मों और ड्रामा में ज्यादा ऐक्टिव नहीं है जेबा के हिस्से ज्यादा सुर्खियों उनके काम की वजह से कम बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा आई है बला की खूबसूरत जेबा को कई बार टूटे रिश्तों का दर्द झेलना पड़ा है आपको जानकर हैरानी होगी कि जेबा ने अपनी जिंदगी में चार शादियां की हैं बहुत कम लोग जानते हैं कि जेबा बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और डांस के लिए मशहूर ऐक्टर जावेद जाफरी और सिंगर अदनान सामी की एक्स वाइफ रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा पे टुटा दुखो का पहाड़ नहीं रहे उनके पिता
जी हाँ बॉलीवुड में कदम रखने से पहले जेबा ने क्वेटा में रहने वाले एक बिजनेसमैन सलमान विल्वानी से निकाह किया था लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया था जिसके बाद सलमान और जेबा ने तलाक ले लिया था कहते हैं कि पहली शादी से जेबा को भी एक बेटी है जिसे जेबा की बहन ने गोद ले लिया जेबा की जिंदगी में आने वाले दूसरे शख्स रहे बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी, जावेद जाफरी ने साल 1989 में जेबा के साथ शादी की थी.
जब इनके निकाह की खबर मीडिया में आउट हुईं तब जेबा ने इस खबर को झुठला दिया और इसे सिर्फ एक अफवाह करार दिया लेकिन वो जावेद थे जिन्होंने अपना निकाहनामा मीडिया में आउट कर इस निकाह की खबरों पर मुहर लगा दी हालांकि जावेद जेबा का रिश्ता भी नहीं टिक पाया दोनों 1 साल के अंदर ही तलाक लेकर अलग हो गए जावेद के साथ तलाक लेने के 2 साल बाद जेबा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: इस वजह से मलाइका अरोड़ा के पिता ने कूदकर गवाई अपनी जान
सिंगर अदनान सामी के साथ जेबा की खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनैलिटी पर दिल हार बैठे थे अदनान सामी उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी ना तो वो अदनान की कम उम्र और ना ही जेबा का दो बार तलाकशुदा होना इस रिश्ते के बीच दीवार बना तो उन्होंने साल 1993 में निकाह कर लिया अगले ही साल ये दोनों एक बेटे के पैरेंट्स बन गए लेकिन जेबा की पहली दो शादियों की तरह तीसरी शादी भी नाकाम रही.
शादी के 3 साल बाद ही दोनों अलग हो गए हालांकि बेटे आजान की कस्टडी के लिए दोनों के बीच लंबे वक्त तक जंग चली लेकिन बाद में आजान की कस्टडी जेबा को मिली ज़ेबा चौथी शादी कर चुकी है रिपोर्ट के मुताबिक जेबा पाकिस्तान में ही रहने वाले सोहेल खान लखहरी के साथ शादी कर चुकी हैं और अपनी जिंदगी में खुश है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: पिता के निधन से ठीक पहले घर छोड़कर चली गई थी मलाइका अरोड़ा, बड़ा खुलासा