अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सिर्फ 10 दिनों में इतिहास रच दिया है इतने कम समय में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली ये इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है शाहरुख खान की जवान पठान को तो बहुत पहले ही इसने पछाड़ दिया था अब ये आरआरआर और केजीएफ जैसी दिग्गज फिल्मों के साथ आकर खड़ी हो गयी कितनी कमाई की है इसने किसको पछाड़ा है आइए जानते हैं इस साल आई प्रभास की फ़िल्म कलकी 2898 एडी इस साल की पहली 1000 करोड़ की फ़िल्म थी इस फिल्म की इंडिया में लाइफटाइम कमाई 646 करोड़ रूपये थी.
जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में निधन हो गया
वहीं वर्ल्डवाइड इसने 1042 करोड़ रूपये कमाए फिर इस साल की दूसरी बड़ी फ़िल्म थी श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 जिसने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस से 597 करोड़ रूपये कमाए वहीं वर्ल्डवाइड इसने 857 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया पुष्पा 2 इन दोनों ही आंकड़ों को 10 दिन में पार कर चुकी है सैकनिल्क के मुताबिक इसने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस से 825 करोड़ रूपये कमा लिए हैं जिसमे से सिर्फ हिंदी वर्जन ने 498 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जो 11वे दिन और भी बढ़ जाएगा वहीं वर्ल्डवाइड ये फ़िल्म 1196 करोड़ रूपये कमा चुकी है.
अब पुष्पा 2 के कमाई के मामले में आरआरआर और केजीएफ टू के साथ आकर खड़ी हो गयी है राजमौली की ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में 1230 करोड़ रूपये की कमाई की वहीं केजीएफ 2 इंडिया में 859 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड 1215 करोड़ रूपये की कमाई की पुष्पा 2 का रिलीज से पहले ही इतना जबरदस्त बस था कि एक्स्पर्ट कह रहे थे की ये पहले दिन करीब 200 करोड़ की ओपनिंग पा सकती है मगर फ़िल्म खुलने के बाद जब आंकड़े सामने आए तो एक्स्पर्ट का भी सर चकरा गया.
इसने पहले ही दिन 282 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी अब इन आंकड़ों को ऐसे समझते हैं पहले दिन पुष्पा 2 ने 282 करोड़ रूपये कमाए दूसरे दिन 134 करोड़ रूपये और तीसरे दिन 159 करोड़ रूपये कमाए वहीं चौथे दिन 204 करोड़, पांचवें दिन 101 करोड़ और छठवें दिन 80 करोड़ रूपये कमाए सातवें दिन की बात करें तो सातवें दिन पुष्पा 2 ने 59 करोड़ रूपये, आठवें दिन 54 करोड़ रूपये, नौवें दिन 49 करोड़ रूपये और 10वें दिन 82 करोड़ रूपये कमाए टोटल मिलाके 1218 करोड़ रूपये कमाए.
आपको बता दें ये आंकड़े ट्रेड एक्स्पर्ट मनो बाला विजयपालन के मुताबिक है खैर अल्लु अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद में संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था हालांकि एक ही दिन में उनकी गिरफ्तारी कोर्ट में पेशी और मामले की सुनवाई हुई और उन्हें शाम तक जमानत नहीं मिल गई 14 दिसंबर की सुबह अल्लु अर्जुन रिहा हो गए इन सारी घटना का असर भी पुष्पा 2 पर नहीं हुआ था उल्टा फ़िल्म ने 13 दिसंबर को बढ़िया कमाई की वैसे आपको पुष्पा 2 फ़िल्म कैसी लगी.