तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी यानी ऐक्टर गुरुचरण को गायब हुए 14 दिन हो गए इधर माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है की बेटा आखिर कहाँ लापता हो गया है माँ बीमार हैं बेटे के दुख में माँ भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिस शो का हिस्सा सोढ़ी के उस शो के मेकर्स की तरफ से भी कोई सपोर्ट नहीं आया.
बहू ऐश्वर्या पर प्यार लुटाते अमिताभ पर ये बोली जया बच्चन
जबकि मेकर्स की अच्छी खासी साख है और अच्छी खासी पहचान है खुद सोढ़ी के दोस्त और को ऐक्टर्स हैरान हैं कि आखिर तारक मेहता वाले सोढ़ी के लिए अपनी किसी एक एपिसोड में शाउट आउट क्यों नहीं दे रहे हैं क्यों अथॉरिटीज से गुजारिश नहीं कर रहे हैं कि हमारे सोढ़ी को ढूंढ लाओ तारक मेहता वालों ने ये जो नहीं किया.
अस्पताल में जाँच के बाद भारती सिंह पर टूटा दुखों का पहाड़
ये तो शॉकिंग है ही लेकिन अब इससे भी ज्यादा शॉकिंग बात ये आयी है कि इन्होंने आपदा को अवसर बनाया है और सोढ़ी की गुमशुदगी को भुना रहे हैं व्यूज के लिए अक्सर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एपिसोड्स इस यूट्यूब चैनल पर आते हैं उस पर उनके लेटेस्ट एपिसोड दिखाए जाते हैं और बताया जाता है कि लेटेस्ट शो में क्या हुआ.
![The makers who refused to help Gurucharan Singh Sodhi are now earning money from his missing The makers who refused to help Gurucharan Singh Sodhi are now earning money from his missing](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/The-makers-who-refused-to-help-Gurucharan-Singh-Sodhi-are-now-earning-money-from-his-missing-300x171.jpg)
लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो सोढ़ी के पुराने एपिसोड्स चैनल पर अपलोड किए जा रहे हैं व्यूज पाने के लिए क्योंकि सोढ़ी की अभी खबरें चल रही है क्योंकि सोढ़ी अभी वायरल हो रहे हैं क्योंकि सोढ़ी गूगल सर्च में आ रहे हैं इसीलिए इस सिचुएशन का फायदा उठाने के लिए तारक मेहता वालों ने सोढ़ी के पुराने एपिसोड्स ना सिर्फ चैनल पर पिछले 24 घंटे के अंदर लाइव किया है.
तीसरी बार दूल्हा बने धर्मेन्द्र, पत्नी को किया किस
बल्कि थमने पर भी सोडी को फीचर किया है ताकि सोढ़ी को देखकर लोग वीडिओज़ में आये ये बहुत ही हैरान करने वाली स्थिति है और फैन्स का गुस्सा फूट रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जो क्लेम करते है की हम टीवी के नंबर वन शो है नंबर वन की पोज़ीशन पर इतने समय से राज़ कर रहे हैं.
वो नंबर वन क्या काम का जब अपने ही किसी साथी की प्रॉब्लम में सपोर्ट ना कर पाए और तो और उस सिचुएशन का फायदा उठाएं आपका क्या कहना हैं इस पूरे मामले में कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुढ़ापे में पिता धर्मेंद्र की आदत से तंग आ चुके है सनी देओल