28 दिसंबर को गाजे बाजे के साथ सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ, पहले ये सलमान के जन्मदिन यानी की 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था लेकिन डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन की वजह से मेकर्स ने इसे 1 दिन आगे खिसका दिया सिकंदर का टीज़र आया और फैन्स की सारी हसरतें पूरी हो गयी बीते कुछ समय से सलमान के फैन्स को शिकायत थी कि डायरेक्टर्स उनके स्टारडम को ठीक से भुना नहीं पा रहे, सिंघम अगेन और बेबी जॉन जैसी फिल्मों में कैमियोज कोई असर नहीं छोड़ पाए.
ऐसे में जिस तरह से सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने उन्हें पेश किया है उसकी काफी तारीफ हो रही हैं फैन्स लहा-लोट हो रखे हैं आलम ऐसा है की सिकंदर के टीज़र में नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये 24 घंटे के अंदर इन यूट्यूब पर देखे जाने वाला सबसे बड़ा हिंदी फ़िल्म का टीज़र बन गया है सिकंदर के टीजर पर पहले 24 घंटों में 41.6 मिलियन व्यूज आये यानी की 4.1 करोड़ बार इसे यूट्यूब पर स्ट्रीम किया गया.
- शाहरुख़ खान की Dunki ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?
- खुशी कपूर का हाथ झटकने के बाद इब्राहिम अली खान की प्रोड्यूसर से लड़ाई!
- मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान मिस्ट्री गर्ल को कर रहे हैं डेट, कैफे में दिखे एक साथ!
इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की डंकी के नाम था डंकी के टीजर पर पहले 24 घंटों में 36.8 मिलियन व्यूस आये थे सिकंदर के टीजर ने पहले 24 घंटों में किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े अब आपको वो बताते हैं सिकंदर में 24 घंटों में 41.6 मिलियन व्यूज़ कमाये वहीं डंकी ने 36.8 मिलियन व्यूज़, मैदान ने 29.5 मिलियन व्यूज़, फाइटर ने 23.1 मिलियन व्यूज़ और ऐनिमल ने 22.6 मिलियन व्यूज़, भारत ने 21.5 मिलियन व्यूज़, कलंक ने 20 मिलियन व्यूज़, संजू ने 19.1 मिलियन व्यूज़.
खैर सिकंदर के टीजर की बात करें तो उससे फ़िल्म की कहानी का कोई आइडिया नहीं मिलता सलमान एक जगह कहते हैं कि ‘सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देर है’ इसे ऐसे देखा जाने लगा कि सलमान ने लॉरेन्स विश्नोई पर कमेंट किया है बाकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर की कहानी एक ऐसे दमदार शख्स की होगी समाज में पनप रहे रैकेट को उखाड़कर जो फेक देता है ये इंसान सही के लिए लड़ेगा मगर ये टिपिकल हीरो किस्म का आदमी नहीं होगा.
ये ग्रे शेड वाला किरदार होगा ये भी खबर आई थी कि सलमान के किरदार को अमिताभ के ऐंग्री यंग मैन पर आधारित किया गया है फिल्म में सलमान के साथ सत्यराज, काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएँगे इसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अभी मुंबई में चल रही है मेकर्स का प्लान है कि फ़िल्म को जनवरी 2025 तक रैपअप कर लिया जाएगा ताकि सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज हो सके फिलहाल आप इस पूरी खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.