81 की उम्र में पहुँच गए हैं महानायक अमिताभ बच्चन लेकिन इस उम्र में भी वो कितने सक्रिय हैं सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तमाम उदाहरण अक्सर वो जारी करते हैं आज हम महानायक अमिताभ बच्चन के रोज़मर्रा जिंदगी की एक और तस्वीर के बारे में बात करने वाले हैं ये तस्वीर जलसा से जुड़ी हुई हैं जी हाँ जलसा अमिताभ का वो बंगला है जो उनके सपनों का महल है जहाँ उन्होंने एक खूबसूरत सा छोटा सा मंदिर भी बनाया है.
बुढ़ापे में बेहाल रणधीर कपूर को हुई बड़ी बीमारी, पत्नी बबिता का बुरा हाल
और बंगले के अंदर की वो मंदिर की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर सामने आई है उसी की हम बात कर रहे है जहाँ वो पूजा आराधना किया करते हैं जी हाँ राम मंदिर में राम लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां हैं सामने में शिवलिंग भी रखा हुआ है जिसपर अमिताभ दूध भी चढ़ाते हैं जी हाँ भगवान की मूर्तियां भी मंदिर में विराजमान जिस तरह से है वो आप सभी को देखकर यकीनन काफी खुशी मिलेगी घर के अंदर तुलसी का पेड़ भी लगा है जहाँ अमिताभ बच्चन पानी भी देते हैं.
![The temple of Amitabh's house is so grand, know the full news with heart The temple of Amitabh's house is so grand, know the full news with heart](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/The-temple-of-Amitabhs-house-is-so-grand-know-the-full-news-with-heart-300x171.jpg)
जी हाँ तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने कुछ साझा की है ट्विटर पर अपने घर की खूबसूरत मंदिर की तस्वीरें जी हाँ मंदिर संगमरमर के सफेद पत्थरों से बनवाया है अमिताभ ने जो देखने में बहुत खूबसूरत है भगवान की मूर्तियों पर फूल चढ़ाते हुए अमिताभ नजर आए हैं ब्लैक कलर का शिवलिंग ह्वाईट कलर के मार्बल स्टैंड पर रखा हुआ है मंदिर में गोल्डन कलर की कई घंटियाँ भी लगी है.
अमिताभ की संपत्ति के बटवारे के बाद बेटे अभिषेक ने उठाया कड़ा कदम
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा आस्था दूध अर्पण शिवजी पे और जल अर्पण तुलसी पे, जी हाँ महानायक ने तस्वीर साझा कर इस तरह से खुशी ज़ाहिर की है पूजा और आस्था पर ये देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं जलसा के इस खूबसूरत से मंदिर को इससे पहले कभी भी आपने इतना सजा धजा देकर खुशी महसूस नहीं किया होगा.
क्योंकि इस तरह से पूजा आराधना में लीं नजर आए ये लोगों को काफी पसंद आया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
90 साल की वैजयंतीमाला से जुड़ी ज़बरदस्त खुशखबरी