बीते दिन अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन जमकर के बॉलीवुड के सितारों ने डांस किया जहाँ पर डांस की अलग अलग विडियोज सामने आई है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने जहाँ ठुमके लगाए मनीष मल्होत्रा के साथ तो वही मुकेश अंबानी की पार्टी में नजर आए तीनों खान मूवी एक साथ वो भी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए जी हाँ बॉलीवुड के तीन खान यानी की शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जो कि काफी चर्चित हैं.
बुढ़ापे में बीमारी से तड़पे रणधीर कपूर की अरबों की संपत्ति का सच आया सामने
बॉलीवुड में इनका डंका बजता है कभी एक साथ ज्यादातर नजर नहीं आते एक साथ परफॉर्म करते हुए बहुत कम देखा गया है लेकिन इस बार अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में तीनों ने एक साथ ठुमके लगाए खास बात ये है कि एक साथ स्टेज पर मस्ती करने वाली वीडियो सामने आई जहाँ आमिर खान के साथ सलमान और शाहरुख का अलग ही रंग देखने के लिए मिला नाटू नाटू गाने पर ये परफॉर्म कर रहे थे.
बुढ़ापे में बेहाल हुए धर्मेंद्र, पाई पाई के हुए मोहताज
जहाँ पर इन्होंने नाटू नाटू गाने पर अपने अपने हुक स्टेप करने की कोशिश की और साथ ही नाटू नाटू के हुक स्टेप्स करते करते इन्होंने कुछ इस तरीके से अतरंगी कारनामे किये कि इनकी ये विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर रिएक्ट करने से थक नहीं रहे कई लोगों ने इसे इंट्रेस्टिंग बताया कई लोगों ने इस पर हंसीं उड़ाई कई लोगों ने इसको देखते हुए ये खुशी ज़ाहिर की कि तीनों खान एक साथ नजर आए.
![The three Khans behaved like this on the stage during Anant Ambani's pre-wedding, they quarreled publicly... The three Khans behaved like this on the stage during Anant Ambani's pre-wedding, they quarreled publicly...](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/The-three-Khans-behaved-like-this-on-the-stage-during-Anant-Ambanis-pre-wedding-they-quarreled-publicly-300x171.jpg)
इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर एक साथ स्टेज पर अतरंगी स्टाइल में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं फिलहाल आप इन तीनों खानों को एक साथ देखकर देखकर और उनके डांस को देखकर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ-जया से सेपेरेट हुए ऐश्वर्या-आराध्या, अंबानी के घर पहुँचे अलग-अलग