भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल तरह तरह के कभी नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं तोहफे मिल रहे हैं अब चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर कंगना के साथ जो थप्पड़ का मामला हुआ है उस पर महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर को इनाम में सोने की अंगूठी और किताबें भी भेजा जा रहा है जानकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन साउथ से भी उन्हें तोहफे मिल रहे हैं.
होने वाले पति ज़हीर इकबाल कई गुना ज्यादा अमीर हैं सोनाक्षी सिन्हा
रिपोर्टस कह रहे हैं थानथाई पेरियार जी हाँ यहाँ पर अगर बात की जाए तो उन्हें तोहफा मिला है थानथाई पेरियार द्रविड़ कड़गम (टीपीडीके) ने सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सोने की अंगूठी भेजने का घोषणा किया जी हाँ द्रविड़ कड़गम ने तोहफे देने का ऐलान किया है इसके अलावा टीपीडीके के महासचिव को रामकृष्णन ने साझा किया.
कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर CM भगवंत मान ने ये क्या कह डाला
की वो किसानों के लिए खड़े होने वाली कुलविंदर कौर की सराहना करने के लिए आठ ग्राम की सोने की अंगूठी भेजने का योजना बना रहे हैं उनकी माँ धरना देने वाली किसानों में शामिल थी कुलविंदर कौर के घर के पते पर अंगूठी भेजेंगे हम ककोरियर सेवाएं सोने की अंगूठी स्वीकार नहीं करती है इसलिए अपने सदस्यों में से किसी एक को उनके घर भेजेंगे.
![The woman who slapped Kangana got a gift of gold The woman who slapped Kangana got a gift of gold](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/The-woman-who-slapped-Kangana-got-a-gift-of-gold-300x171.jpg)
ट्रेन या हवाई जहाज से हमारा एक सदस्य उनके घर जाएगा और उन्हें सोने की अंगूठी और पेरियार के बारे में कुछ किताबें सौंपेगा तो इस तरह से थप्पड़ मार कर लोगों के बीच तारीफें बटोर रही है महिला कॉन्स्टेबल फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने नाइट क्लब में सोहेल खान को मुक्का मार दिया