बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ भी ठीक नहीं है लंबे समय से कपल को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया इसी बीच उनके एक और तस्वीर वाइरल हो रही है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चाओं में है जिसकी असल वजह बच्चन परिवार को कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ख़ान के बर्थडे गिफ्ट्स देख फटी रह जाएगी आँखे
लेकिन इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या एक दूसरे के करीब नजर आए साथ ही फोटो में पूरा का पूरा बच्चन परिवार भी दिखा वायरल हो रही फोटो किसी वेकेशन की लग रही है जिसमें ऐश्वर्या अभिषेक काफी क्लोज़ नजर आ रहे हैं इसके अलावा अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नंदा के साथ ऐश्वर्या के बगल में बैठे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 7 की उम्र में ऐसे शौक़ पालते है सैफ़-करीना के छोटे नवाब तैमूर अली ख़ान पटौदी
वहीं इस फैमिली फोटो में जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पॉज़िटिव नजर आ रही हैं बच्चन परिवार की जो फोटोज है वो एक रेडिट यूजर के द्वारा शेयर की गई है ऐसे में कुछ फैन्स ये दावा कर रहे हैं की इसे एएआई द्वारा बनाया गया है लेकिन येसच नहीं है बता दें कि बच्चन परिवार की ये तस्वीरें कुछ साल पुरानी है जब पूरा बच्चन परिवार एक साथ लोकेशन पर गया था ये फोटो मालदीव्स में क्लिक की गई थी.
![There is a wave of happiness in the Bachchan family, Aishwarya was seen close to Abhishek There is a wave of happiness in the Bachchan family, Aishwarya was seen close to Abhishek](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/There-is-a-wave-of-happiness-in-the-Bachchan-family-Aishwarya-was-seen-close-to-Abhishek-300x171.jpg)
जिसे नवेली नंदा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहें तब चर्चा में आई जब आनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग अलग पहुंचे थे कपल ने एक बार भी मीडिया के सामने एक साथ पोज तक नहीं दिया था इसके बाद ही कुछ समय बाद अभिषेक ने एक तलाक का पोस्ट भी लाइक किया.
यह भी पढ़ें: काजोल की तरह हेमा मालिनी हुई शर्मसार, व्यवहार देख फूटेगा ग़ुस्सा
जिसने तलाक की अफवाहों को और और दिया वहीं हाल ही में ऐश्वर्या राय अपनी लाडली आराध्या के साथ जलसा के बाहर काफी समय के बाद स्पॉट हुई हालांकि कपल ने अब तक इन अफवाहों पर चुप्पी साधी हुई है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.