यकीन आप नहीं करेंगे लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच एक बड़ी फाइट की आ रही हैं खबरें जी हाँ आलिया और रणबीर के बीच हुई एक बड़ी फाइट और वो फाइट हुई है अंबानी फैमिली के ग्रैंड ईस्ट फंक्शन में अनंत राधिका की वेडिंग सेरेमनी के टाइम की हम बात कर रहे हैं डांस और क्राउड के बीच रणबीर और आलिया के बीच हुई है फाइट.
अभिषेक और ऐश्वर्या का हुआ डिवोर्स, खुद अभिषेक ने किया अनाउंस?
कह रहे हैं वहाँ के स्टाफ जी हाँ दावा किया गया है सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कि रणबीर आलिया झगड़ पड़े थे आकाश अंबानी रणबीर के क्लोज़ फ्रेंड भी वहीं पर मस्ती कर रहे थे और तभी रणबीर ने आलिया से कहा बिहेव जी हाँ यहाँ आपको बता दें कुछ लोगों ने यूट्यूब भी बनाई एक शख्स ने क्लेम किया है.
![There was a fierce fight between Alia and Ranbir at Ambani's wedding, claims were made There was a fierce fight between Alia and Ranbir at Ambani's wedding, claims were made](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/There-was-a-fierce-fight-between-Alia-and-Ranbir-at-Ambanis-wedding-claims-were-made-300x169.jpg)
की अनंत के वेडिंग फंक्शन के दौरान आलिया और रणबीर के बीच सिरियस आर्ग्यूमेंट हुआ और तब रणबीर ने अपनी पत्नी से कहा अच्छे से बिहेव करो फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
मलाइका ने अर्जुन कपूर से भी छोटी उम्र के लड़के को बनाया New BF ने और Ex अर्जुन को दिया ये मैसेज