ऋतिक रोशन ने कर ली सलमान से बगावत, जिस फ़िल्म की स्क्रिप्ट तय की सलमान ने उसे फ़िल्म में ऋतिक बन गए मूवी के हीरो, सलमान का चढ़ा पारा, एक इवेंट में सलमान ने मूवी को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि सलमान पर भड़क गए ऋतिक बदले में खोल दिए सलमान की लाइफ के पुर्जे, संजय लीला भंसाली को यूनीक स्टोरी बताने वाले सलमान को ही मूवी मेकर्स ने धोखे से किया बाहर, अब सलमान रातोंरात फ़ोन कॉल कर दे रहे हैं धमकी, एक ऐसा समय भी था जब बॉलीवुड में या तो अमिताभ बच्चन की चमक थी या फिर सलमान खान की.
ऐश्वर्या राय के खिलाफ इस तरह से श्वेता बच्चन ने चली चाल
और उस दौर में बड़े बड़े फिल्म मेकर्स सलमान के सलमान के इशारों पर चलते थे और ऐसा भी कहा जाता है कि सलमान ने अपने दम पर कई नए चेहरे को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई और कुछ का करियर बर्बाद कर दिया लेकिन आज हमबात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज सुपरस्टार की जिसने सलमान से फेस टु फेस पंगा लिया बात करेंगे ऋतिक रोशन की, ऋतिक रोशन सलमान खान को अपना आदर्श मानते हैं फिल्मों में डेब्यू से पहले उन्होंने महीनों तक सलमान से ट्रेनिंग ली थी सलमान खान और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के बीच की बॉन्डिंग भी हमेशा से जबरदस्त रही.
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की कुल संपत्ति, जीवनशैली, शिक्षा, कारें…
फ़िल्म करण अर्जुन में सलमान को संवारने वाले राकेश रोशन ही थे लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की एक बार सलमान खान और ऋतिक रोशन के बीच जमकर विवाद हुआ था और उसके बाद ही सालों तक उनकी बातचीत नहीं हुई आज हम आपको उस घटना से अवगत कराएंगे जिसके कारण सलमान और ऋतिक के बीच दुश्मनी शुरू हुई दरअसल ऋतिक रोशन ने साल 2000 में रिलीज हुई फ़िल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू किया इस फ़िल्म में उनके साथ अमीषा पटेल थी फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
![There was a fierce fight between Salman and Hrithik Roshan, fierce kicks and punches took place There was a fierce fight between Salman and Hrithik Roshan, fierce kicks and punches took place](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/There-was-a-fierce-fight-between-Salman-and-Hrithik-Roshan-fierce-kicks-and-punches-took-place-300x171.jpg)
ये फ़िल्म सुपरहिट रही वहीं ऋतिक रोशन ने फ़िल्म के सुपरहिट होने का क्रेडिट सलमान खान को दिया क्योंकि फ़िल्म में रोहित का किरदार निभाने के लिए उन्होंने सलमान खान से ट्रेनिंग ली थी फिर वही से इन्हें दोनों के बीच दोस्ती के सफर की शुरुआत हुई लेकिन इसके बाद से कुछ सालों में रिलीज हुई फ़िल्म गुजारिश ने उनकी दोस्ती की नींव हिला दी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ़िल्म गुजारिश को संजय लीला भंसाली ने बनाया था लेकिन इससे फ़िल्म का आइडिया सलमान खान का था सलमान ने इस फ़िल्म की कहानी भंसाली को सुनाई थी.
और कहा था कि भंसाली जिस तरह कहेंगे वो इस फ़िल्म से जुड़ जाएंगे लेकिन संजय लीला भंसाली ने बिना सलमान को बताये ही इस फ़िल्म को किसी और ऐक्टर के साथ घोषित कर दिया उन्होंने फ़िल्म में हीरो के लिए ऋतिक रोशन के नाम की अनाउंसमेंट कर दी कोई चाल बाजी करते हुए हिरोइन के रूप में ऐश्वर्या राय को चुन लिया गया ताकि सलमान खान इस फ़िल्म से ना जुड़ सके फ़िल्म शूट हुई जमकर मीडिया हाइप क्रियेट की गई लेकिन 2010 में ये फ़िल्म रिलीज हुई फ़िल्म में ऋतिक रोशन ने दिव्यांग का किरदार निभाया.
सनी देओल की 2024 में यह 10 फिल्में करेंगी बड़ा धमाका
और इस फ़िल्म की कहानी यूनीक थी लेकिन लोगों को ये मूवी कुछ खास नहीं लगी फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई फिर क्या था सलमान खान ने इस फ़िल्म पर कॉमेन्ट कर दिया एक इवेंट में उन्होंने इसका जमकर मजाक उड़ाया सलमान ने कहा कि अरे उसमें तो मक्खी उड़ रही थीं लेकिन कोई मच्छर भी नहीं गया देखने अरे कोई कुत्ता भी नहीं गया इस बयान के जरिए सलमान ने संजय लीला भंसाली और ये ऋतिक रोशन को निशाना बनाया जिसके बाद एक इंटरव्यू में सलमान खान के इस बयान को लेकर ऋतिक ने कहा था मैंने हमेशा सलमान को एक अच्छे इंसान के रूप में जाना है जिसे मैंने देखा है और तारीफ की अभी भी करता हूँ.
वो हमेशा मेरे लिए हीरो रहे हैं और हमेशा रहेंगे लेकिन हाँ किसी फ़िल्म निर्माता पर सिर्फ इसलिए हँसना या उसका मजाक उड़ाना बहादुरी नहीं है क्योंकि उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपके जैसा नहीं है गुजारिश आपने आपमें एक सुपर सक्सेस है और अगर कोई मिस्टर भंसाली के बारे में इस तरह की बात करेगा तो मुझे दुख होगा उन्होंने आगे कहा कि मेरी राय में एक हीरो कभी भी घमंड नहीं करता जब आप सुपर सक्सेसफुल होते हैं तो वास्तव में आपको दूसरों के लिए ज्यादा दयालु और प्यार करने वाला होना चाहिए.
ऐश्वर्या के अलग रहने के बाद आराध्या बच्चन ने अपनी दादी जया बच्चन के बारे में चौंकाने वाला बयान
ये वो समय है जिसका उपयोग के दुश्मनों को भी दोस्त बनाने के लिए करना चाहिए बस प्यार दो दूसरों पर हंसो नहीं मैंने पहले भी उनके शब्दों के लिए उन्हें माफ़ कर दिया है क्योंकि मैं गहराई से जानता हूँ कि उनके मन में मेरे लिए केवल प्यार है और ये फैसला लेने की घड़ी में उनसे चूक हो रही होगी अगली बार जब मैं उनसे मिलूंगा तो खुले दिल से गले लगने की उम्मीद करूँगा कहा जाता है कि इसके बाद से ही ये दोनों बड़े स्टार कभी भी साथ में नहीं आए सालों तक दोनों के बीच तकरार जारी रही.
बातचीत का दौर बंद रहा लेकिन 2017 में सलमान खान किसी को बिमारी से जूझ रहे थे इस दौरान ऋतिक रोशन ने खुद से मिलने पहुंचे थे और गिले शिकवे दूर हो गए खैर सलमान को अपने बिगड़ायल स्वभाव के लिए जाना चाहता है और जिस तरह से ऋतिक रोशन ने मामले को समझा और बात को शालीनता से खत्म किया उसने चलता है कि रोशन परिवार कितना जेंटलमैन है खैर आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.