भेड़िया और स्त्री जैसी फिल्मों का सीक्वल लाइन में है अगले 3 साल बड़े पर्दे पर खूब सारा डरावना खेला जाएगा जिसके लिए फैन्स सुपर लेवल पर एक्साइटेड हो रहे हैं एक दो नहीं बल्कि अगले 3 साल में 8 बड़ी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म में आने वाले हैं यूं तो मेडॉक वाले हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ऐलान कर चुके हैं जिसकी शुरुआत 2025 में ही होने जा रही है 2024 में जिन जोनर की फिल्मों ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया वो है हॉरर कॉमेडी शरवरी वाघ की मुंज्या हो या फिर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2.
फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पिटे है और अब मेडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का पूरा का पूरा कैलेंडर शेयर कर दिया है कमाल की बात तो ये है की इस कैलेंडर में सिर्फ स्त्री के तीसरे पार्ट और थामाँ ही नहीं मेडॉक की आने वाली कई फिल्मों की जानकारी शेयर की गई है तो आइये जानते हैं कि मेकर्स आने वाले तीन सालों में कौन कौन सी फ़िल्में लेकर आने वाले हैं शुरुआत करते हैं थामा से, रिपोर्टस के मुताबिक फ़िल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आएँगे.
- High Court Recruitment 2025: तेलंगाना हाईकोर्ट ने निकाली 1673 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
- SSC MTS Result 2025: 9583 पदों पर होंगी भर्तियां, एसएससी एमटीएस का रिज़ल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे चेक करें
- पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल नशे में हैं?
कैलेंडर के हिसाब से ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है शक्ति शालिनी वहीं दूसरा नाम है शक्तिशालिनी का, इस फ़िल्म को नए साल के मौके पर यानी 31 दिसंबर रिलीज किया जा सकता है भेड़िया 2 इसके बाद नंबर आएगा वरुण धवन की फ़िल्म भेड़िया के दूसरे पार्ट यानी भेड़िया 2 का जो साल 2026 में 14 अगस्त को रिलीज होगी चामुंडा भेड़िया के बाद 4 दिसंबर को आएगी चामुंडा और इसी के साथ ये साल खत्म होगा स्त्री 3 फिर साल 2027 के 14 अगस्त को आएगा स्त्री का तीसरा पार्ट यानी स्त्री 3.
महा मुंज्या स्त्री के बाद हमें डराने के लिए वापस लौटेगा मुंज्या, महा मुंज्या बनकर 24 दिसंबर को, महायुद्ध पार्ट वन इसके बाद आएगा 2028 जहाँ होगा महामुकाबला मेडॉक के इस हॉरर यूनिवर्स का पहला महायुद्ध होगा 11 अगस्त 2028 को, महायुद्ध पार्ट टू पहले के बाद फ़िल्म का दूसरा महायुद्ध होगा 18 अक्टूबर 2028 को ये फ़िल्म रिलीज होगी वैसे आप इनमें से कौनसी फ़िल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड है हमें कमेंट में जरूर बताये.