वाकई में जो ये शब्द है नीता अंबानी के अपनी बहू राधिका के स्वागत में ये सभी के दिल को छू लेने वाले थे जैसे ही अनंत और राधिका की शादी हुई नीता ने पूरे परिवार रिश्तेदार दोस्त यार और घर पर शादी के मौके पर आमंत्रित लोगों के बीच दुनियाभर के बड़े दिग्गजों के बीच नीता अंबानी ने इस स्पीच डिलिवर किया अपनी बहू के स्वागत में, और अपने समधी जी और समधन को यानी की वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट से कहा अवर डियरेस्ट शैला एंड वीरेन मर्चेंट मैं आपसे वादा करती हूँ.
आपको आश्वस्त करती हूँ कि जितनी मेरे बहू राधिका मेरी परिवार का हिस्सा है उतना ही मेरा बेटा अनन्त आपके परिवार का आज से हिस्सा हुआ आप हमें सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे हैं बल्कि आपको एक बेटा मिल रहा है पूरा परिवार मिल रहा है राधिका अनंत अंबानी कहकर राधिका को अंबानी परिवार का हिस्सा नीता ने बनाया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या से अलग हुआ बच्चन परिवार में अमिताभ ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी