सलमान खान की इस एक्ट्रेस का 52 साल की उम्र में हुआ निधन, बता दें कि 52 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने अपना पिंडदान खुद किया था, यहाँ हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में ही बता रही है जिसने सलमान खान अक्षय कुमार शाहरुख खान कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ़िल्में की हैं लेकिन एक गलती ने उसका करियर खत्म कर दिया. एक्ट्रेस ने 25 साल पहले इंडस्ट्री छोड़ दी लेकिन आप भी वो करोड़ों की मालकिन हैं इस एक्ट्रेस ने इस साल 19192 में आई बॉलीवुड के सुपरहिट तिरंगा से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
पहली फ़िल्म से एक्ट्रेस ने अपनी छाप छोड़ दी इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे ऐक्टर्स को भी टक्कर दी, इस एक्ट्रेस का नाम ममता कुलकर्णी है इसके अगले ही साल 1993 में ममता कुलकर्णी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ वक्त हमारा है जैसी सुपरहिट हिंदी दी, ममता बाद में आशिक आवारा, बेताज बादशाह, करण अर्जुन और आंदोलन जैसी फिल्मों में भी नजर आईं ममता कुलकर्णी आखिरी बार साल 2002 में आईफोन ‘कभी तुम कभी हम’ में दिखाई दी थीं.
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
- जाट मूवी सॉन्ग दिल डूबा अपडेट, सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, थमन एस | Jaat Movie Song Dil Dooba Update
इस दौरान उनका नाम एक dr*g केस में आया और उन्हें भारत छोड़ना पड़ा बरसों बाद भारत लौटी और अनाउंस किया गया कि ममता महाकुंभ आएगी कुलकर्णी का नाम dr*g मामले में सामने आया तो काफी कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस घटना के बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई ममता कुलकर्णी महाकुंभ में शामिल हुईं और साध्वी बन सबको चौंका दिया उन्हें जूना अखाड़े से जुड़कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई किन्नर अखाड़े की उप अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उन्हें दीक्षा दी है इस दौरान ममता ने अपना नाम त्याग दिया.
और अपना पिंडदान भी किया ममता कुलकर्णी दीक्षा के बाद श्रीमाई ममता नंदगिरि हो गई है उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के बाद बताया कि डेढ़ साल पहले वो अखाड़े से जुड़ने के लिए दीक्षा दे रही थी और तपस्या कर रही थी इसमें वो काफी सफल भी रहीं, ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर हैं साल 2002 के बाद उन्होंने काम नहीं किया फिर भी उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है वो दुबई में एक लग्ज़री घर में रहती थी कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया ममता कुलकर्णी 85 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.