फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कई कलाकार हैं जिनकी कहानी आप सबको काफी ज्यादा दिल से रुला देती होगी असल जिंदगी में फिल्मी कहानियों जैसी कई अभिनेत्रियों की जिंदगी दर्द और पीड़ादायक रही 1975 की बात कर रहे हैं यहाँ कमल हासन के साथ के बालाचंद्रन के फ़िल्म अपूर्व रांगागल में काम करने वाली अभिनेत्री श्रीविद्या क्या आपको मालूम है उनके बारे में क्या आप सबको मालूम है श्रीविद्या जो कमल हासन के प्यार में पड़ी थी इस कदर प्यार में पागल हुई थी वो कमल हासन की की वो उनसे शादी करने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार थी.
69 साल की रेखा की दूसरी शादी पर लगी मुहर
मगर अफसोस अभिनेत्री की माँ ने इजाजत शादी करने की नहीं दी थी जिसके कारण नहीं हो सकी कमल और श्रीविद्या की शादी कमल हासन कोई छोटे मोटे स्टार तो है नहीं कलकी फ़िल्म रिसेंटली रिलीज हुई और उसमें भी कमल हासन को देखा गया तमिल मलयालम फिल्मों में कमल हासन ने काम किए हैं किस तरह वो साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं सबको पता है आइए ऐसी ही अभिनेत्री श्रीविद्या जो उनकी दिवानी थी उनकी प्रेमिका थी उनकी ही जिंदगी के दर्दनाक किस्से के बारे में जानते हैं जिनका अंत भी काफी दर्द भरा हुआ.
ऐश्वर्या के प्यार में पागल सलमान के बर्ताव पर आख़िरकार बोले अभिषेक बच्चन
तमिल और मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा श्रीविद्या 70 के दशक की बहुत ही जानी मानी अदाकारा थीं जिन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करनी थी तमिल और मलयालम सिनेमा में एक बड़ा नाम बनने के बाद उन्होंने अपूर्वा रंगागल की फ़िल्म में काम किया जो की बालाचंद्रन के साथ उनकी फ़िल्म थी 1975 में लीड रोल में इस फ़िल्म में कमल हासन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी थे राजनीकांत इसमें साइड रोल में थे और कमल हासन लीड रोल में थे.
![This beautiful actress was thrown out of the house by her husband, she married for money This beautiful actress was thrown out of the house by her husband, she married for money](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/This-beautiful-actress-was-thrown-out-of-the-house-by-her-husband-she-married-for-money-300x171.jpg)
और उस वक्त कमल हसन का भी डेब्यू था रजनीकांत को काफी फायदा नहीं मिला लेकिन श्रीविद्या इस फिल्म से बनी सुपर स्टार स्टारडम ने उनके जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी इस फिल्म के बाद उन्हें पर करियर बदलने का मिला मौका अपना पूरी तरह से कामयाबी की बुलंदियों को छूने का उनकी करियर के लिए यह फ़िल्म जो है हमेशा के लिए सबसे बड़ी फ़िल्म साबित हुई तो हम आप सबको इस बारे में भी बताना चाहेंगे कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में कामयाबी की बुलंदियां छुई.
50 की उम्र से पहले ही बुढ़ापे की वजह से मलाइका ने झेला ये दुख
और कैसे उनका करियर और निजी जिंदगी काफी अलग थी जिसके कारण उनकी जिंदगी में पूरी तरह से बदलाव आया 1953 में चेन्नई में जन्म लेने वाली जुलाई के महीने में श्रीविद्या कृष्णामूर्ति की बेटी थी तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बड़े कॉमेडियन थे कृष्णमूर्ति उन्हीं की बेटी थी श्रीविद्या और उनकी माँ एमएल वसंत कुमार ने क्लासिकल सिंगर थी और इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था जी हाँ उन्हें सिंगिंग जगत में पद्म भूषण अवार्ड मिला था.
श्रीविद्या के जन्म के बाद उनके पिता बीमार रहने लगे और गरीबी की स्थिति से गुजरना पड़ा उनके परिवार को जो उसके कारण उनके ट्रीटमेंट की वजह से भी परिवार और ज्यादा फाइनेंशियल क्राइसिस से गुज़रने लगा श्रीविद्या ने इंटरव्यू में बताया था स्टारडम हासिल करने के बाद एक एक्ट्रेस बनने के बाद कैसे उनके माँ उनके लिए समय नहीं निकाल पाती थी उनके पास तो श्रीविद्या को दूध पिलाने का भी समय नहीं होता था.
अक्षय की दूसरी शादी पर ट्विंकल का बवाल, किया कुछ ऐसा
13 साल की उम्र में श्रीविद्या घर चलाने के लिए आई थी बॉलीवुड के एवरग्रीन ब्यूटी रेखा भी ऐसी ही स्थिति से गुजरी बेहद कम उम्र में रेखा को भी बॉलीवुड में आना पड़ा था साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा था घर चलाने के लिए और इसी तरह श्री विद्या को भी घर चलाने के लिए 13 साल की उम्र में टीवी जगत बॉलीवुड जगत से हटकर साउथ इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा था उन्होंने बताया था कि इस तरह से उनकी जिंदगी में काफी बड़े बदलाव आए थे.
उन्होंने ना सिर्फ ग्रेट डांसर के तौर पर अचीवमेंट हासिल की बल्कि एक्टिंग में उन्होंने खुद को इम्प्रूव किया और फिर तमिल फ़िल्म कुमारा सम्भवम में उन्होंने 1969 में काम करने का मौका मिला और उसके बाद ताता माना वधु 1972 की रिलीज हुई इस फ़िल्म में उन्होंने काम किया और फिर कई हिट फ़िल्म देने के बाद वो बनी तमिल फ़िल्म की स्टार और फिर बाद में मलयालम सिनेमा में भी नाम कमाने का उन्हें मौका मिला.
सौतेली बेटी को करीना कपूर ख़ान ने दिया ये नायाब तोहफ़ा
और फिर 1975 में उन्हें कमल हासन के साथ फिल्म करने का मौका मिला जी हाँ इसके लिए उन्होंने काफी उतार चढ़ाव भी बीच में झेले थे खैर यहाँ आप सबको बता दें ऐक्ट्रेस श्रीविद्या और कमल एक दूसरे के प्यार में थे लेकिन श्रीविद्या की माँ ने उन्हें शादी से मना किया और फिर डॉक्टर भारत रतन के साथ उन्होंने आगे बढ़ने का लिया फैसला लेकिन रिलेशनशिप नहीं चली भारत रतन के साथ श्रीविद्या की कमल हासन को भी मजबूरन उन्होंने छोड़ा क्योंकि भारत रतन जो उनके डायरेक्टर थे.
उन्होंने केपीएससी ललिता के साथ रचाई बाद में शादी और कमल हासन ने वाणी गणपति से रचा ली शादी दो बार प्यार में पड़ी है श्रीविद्या को दो बार प्यार में मिला सिर्फ और सिर्फ का अधूरापन अकेलापन फिर उन्हें जॉर्ज थॉमस से प्यार हुआ जी हाँ असिस्टेंट डायरेक्टर थे वो मलयालम फ़िल्म द करण के और उस वक्त उनसे प्यार हुआ श्रीविद्या को उन्हें 1978 में श्रीविद्या ने उनसे शादी रचाई और परिवार के खिलाफ़ जाकर उन्होंने फैसला लिया.
11 करोड़ का बैंक लोन नहीं चुकाने पर राजपाल यादव की संपत्ति जब्त
न सिर्फ शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कराया बल्कि काफी ज्यादा शादी से पहले उन्हें बेपटाइस्ड भी होना पड़ा जॉर्ज के विश के अकॉर्डिंग उनके शर्त के अनुसार श्रीविद्या ने अपनी एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया शादी के बाद और हाउस वाइफ बनकर रहने का लिया उन्होंने फैसला और उसके उनके सपने जो पूरे नहीं हुए उनके पति ने उन्हें फिर काम करने को बोला क्योकि उनके पति फाइनेंशियल इश्यूज से गुजर रहे थे.
पैसों की तंगी के कारण मजबूरन जबरदस्ती फ़िल्म करने के लिए उनके पति ने उन्हें भेजा कुछ महीने बाद शादी के सुविद्या को एहसास हुआ अपनी गलतियों का जॉर्ज ने सिर्फ उनकी संपत्ति के लिए उनसे शादी की अगर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जॉर्ज ने 1980 में श्रीविद्या ने जॉर्ज को तलाक दिया केस पैसों की तंगी की वजह से नहीं बढ़ पाया आगे सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में वो पहुंची और वहाँ उन्हें फाइनल वर्ल्डीक में मिली जीत.
ऐश्वर्या नहीं करिश्मा- अभिषेक के रिश्ते पर बोलते हुए तड़प उठे अमिताभ बच्चन
जिसके बाद हम आपको बता दें केस जीतने के बाद श्रीविद्या ने चेन्नई छोड़कर तिरुवनंतपुरम में रहने का लिया फैसला कल 2003 में बायोप्सी जी हाँ बायोप्सी से गुज़रने के बाद मेटल स्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर से पॉज़िटिव पाई गई और ट्रीटमेंट 3 साल चला और अक्टूबर 2006 में श्रीविद्या ने 53 की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहा पूरे सम्मान के साथ तिरुवनंतपुरम में उन्हें अंतिम विदा दी गयी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.