लाफ्टर ठहाकों का नॉनस्टॉप डोज देने के लिए रेडी हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, एक्ट्रेस ने एड्वेंचर कॉमेडी की शूटिंग का फोड़ा नारियल और शुरू कर दी है शूटिंग, तो क्या इस शूटिंग शेड्यूल में अक्षय कुमार भी शामिल हो गए हैं और ये शूट किस लोकेशन पर हो रहा है और कौन सी एक्ट्रेस ने जंगल में मंगल करना शुरू कर क्या दिया है आइये जानते हैं फ़िल्म को लेकर आई एक एक डिटेल को, वेलकम टू द जंगल को लेकर अपडेट लगातार सामने आते रहे हैं जो कलाकारों और शूटिंग शेड्यूल के बारे में जानकारी अपडेट करते हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने परिवारिक झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
और अब अंदर खाने से खबर है कि जिस एक्ट्रेस ने वेलकम 3 की शूटिंग शुरू की है वो और कोई नहीं बल्कि दिशा पटानी हैं जिन्होंने मुंबई में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है दिशा बाकी के की टोली के हिस्से के रूप में चमकने के लिए पूरी तरह से तैयार है प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने एक्स्क्लूसिव खुलासे में बताया है कि दिशा ने ऑफिशियली तौर पर मुंबई में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है स्पेशली ये प्रोजेक्ट अक्षय कुमार के साथ उनका पहला कोलैब है.
अभिषेक ऐश्वर्या अब हो सकते हैं अलग, जानें पूरी जानकारी
जबकि फैन्स ने अनाउंसमेंट वीडियो में दिशा की एक अट्रैक्टिव झलक जरूर देखी थी ऐसे में उनके रोल को लेकर फैन्स ज्यादा से ज्यादा जानकारी इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें एक अट्रैक्टिव नए अवतार में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड भी हैं इसके अलावा 11 दिसंबर से वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू हो गई है मेकर्स को सिनेमा असोसिएशन से क्लीन चिट मिलते ही गोरेगांव ईस्ट में सेट लगाया गया है अनीस बज्मी के चेक बाउंस होने के बाद सिनेमा सोसिएशन इसमें शामिल हो गया था.
![This Big Actress commences shoot for Akshay Kumar starrer adventure comedy This Big Actress commences shoot for Akshay Kumar starrer adventure comedy](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/This-Big-Actress-commences-shoot-for-Akshay-Kumar-starrer-adventure-comedy-300x171.jpg)
और वो सपोर्ट के लिए एसोसिएशन के पास पहुंचे थे बाद में मामला शांत हुआ तो फ़िल्म की तैयारी शुरू हो गई और फ़िल्म अब फ्लोर पर है बता दें कि वेलकम टू द जंगल की शूटिंग का पहला शेड्यूल गुजरात में होना था लेकिन अब इसे मुंबई में ही किया जा रहा है सभी कलाकार मुंबई में कुछ इम्पोर्टेन्ट सीन्स की शूटिंग करेंगे मुंबई के अलावा भी कई और जगहों पर शूट किया जाएगा लेकिन अभी तक जगहों का खुलासा नहीं हुआ है फ़िल्म की शूटिंग अलग अलग लोकेशन पर की जाएगी जिसमें ज्यादातर शूट के लिए सेट शहर में लगाया गया है.
अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय तक बच्चन परिवार कितना पढ़ा-लिखा है?
जी एक बहुत ही बड़े सेट को इसमें शामिल किया गया है इसके अलावा टीम मुंबई में 9 दिनों के शेड्यूल के साथ इस कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ की शुरुआत कर चुकी है कुल मिलाकर अपसेट से बाकी के कास्ट के फ़िल्म में शामिल होने फ़िल्म के अलग अलग सीन गाने के शूट होने की भी अब आप अपडेट मिलते रहने वाले हैं जिसके बारे में हम आपको बताते रहेंगे फिलहाल आप दिशा और अक्षय को पहली बार स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए कितने एक्साइटेड है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.