अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी पूरी हो चुकी है और लगातार फोटोज और विडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है पूरी अंबानी फैमिली ने अलग अलग आउटफिट कैर्री किया और हर आउटफिट लोगों के होश उड़ा दिए आज हम बात करने वाले हैं राधिका मर्चेंट की जिन्होंने प्री वेडिंग के दूसरे दिन अपने कूल लुक से लोगों का तेल लिया और इस कूल लुक का प्राइस आखिर कितना हैं ये भी बताते है.
बुढ़ापे में बीमारी से तड़पे रणधीर कपूर की अरबों की संपत्ति का सच आया सामने
जिसको सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जायेंगे दरअसल राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन एक रेन्बो ड्रेस पहनी थी रेड होली फ्रीज्ड होल्डर नेक वाली जॉर्जेट मिनि ड्रेस में होने वाली दुल्हनिया काफी कूल नजर आ रही थीं इस ड्रेस को डिजाइन किया है आशीष गुप्ता ने और इसकी कीमत है 2,23,000 रूपये राधिका मर्चेंट की ड्रेस के अलावा उनकी हील्स और गोगल्स ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
विदेशों से आए मेहमानों को अंबानी परिवार ने दिए कीमती तोहफ़े
हील्स और गॉगल्स भी उतना ही ज्यादा इंटरैक्टिव लग रहे थे ग्रीन कलर की राधिका की हिल्स बेहद खूबसूरत थी इसकी कीमत 1,52,000 रूपये की बताई जा रही है लाखों के ड्रेस के साथ हील्स पहन कर राधिका का लुक और भी ज्यादा इंहैंस हो रहा था तो वहीं राधिका ने जो गॉगल्स पहने थे इसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है राधिका मर्चेंट की कीमत उनकी हील्स के कीमत से भी ज्यादा है.
रेनबो ड्रेस और हील्स के साथ राधिका ने कार्चर का विंटेज रिम्बलेस हॉट शेड गॉगल पहना था इस चश्मे की कीमत 1,73,000 रूपये बताई जा रही है अपने स्वैग वाले लुक से अंबानी फैमिली की होने वाली बहू ने इअरिंग पहनकर इस लुक को कंप्लीट किया और लोगों का दिल जीत लिया उनके इस खूबसूरत लुक की काफी तारीफ हो रही है बता दें कि इस प्री वेडिंग फंक्शन में जहाँ वेस्टर्न ड्रेसेस से अंबानी फैमिली ने कहर ढाया.
अंबानी पार्टी में जीता आराध्या ने सबका दिल, मां ऐश्वर्या से भी ज्यादा खूबसूरत आई नज़र
वही ट्रेडिशनल आउटफिट में भी अंबानी फैमिली की सभी लेडीज बेहद खूबसूरत लगीं प्री वेडिंग फंक्शन्स पूरे हो चुके हैं और अब इंतज़ार है 12 जुलाई का जब 12 जुलाई के दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
समधी नीतू कपूर को लेकर ये क्या बोली सोनी राज़दान
Effects & Protection Of Covering Our Self From The Evil People’s Sight Is Same Within Costly & Economical Cloths.
It Only Matters The Pomp & Show-Off From Our Own Greeds.