ना शो ना टैंक ऐसे करोड़पति बनीं टीवी की एक्ट्रेस 8 रेस्ट्रोरेंट खोलने के बाद अब खरीदा करोड़ों का आशियाना नवरात्रि में ही बेटे और पति संग मिलकर की गृहप्रवेश की पूजा अब हमारी इन बातों को सुना आपका मन भी ये जानने के लिए बेताब तो जरूर हो रहा होगा की भला हम ऐसी कौन सी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जो बिना एक्टिंग और टीवी शो की ही करोड़पति बन गई है.
करीना ने पोस्टर फाड़कर किया Insult तो ये बोले सलमान ख़ान
तो आपको ज़रा भी सस्पेंस में ना रखते हुए हम बता देते हैं कि आखिर ये कौन सी हसीन भला है दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे की फेमस अदाकारा रहीं अदिति शुरूआयकर मालिक है जुड़ी इंडस्ट्री से दूर हुए तो कई सालों का वक्त बीत चुका है लेकिन इससे उनकी कमाई और दौलत शोहरत में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है.
मदर इंडिया कहलाने पर भड़क उठी जया बच्चन, अमिताभ की भी हिम्मत नहीं
तभी तो मुंबई शहर में जहाँ किसी के लिए घर लेना भी सपने जैसा होता है तो वहीं अदिति ने मुंबई में 8 रेस्टोरेंट खोलने के बाद अपने लिए एक और नया आशियाना खरीद लिया है वो भी करोड़ों की कीमत खर्च कर जी हाँ नवरात्रि के शुभ मौके पर 41 साल की अदिति ने अपना नया घर खरीदा है जिसमें एक्ट्रेस ने पद ही मोहित मलिक और बेटे एकबेर संग प्रवेश भी कर लिया है.
![This is how the actress left TV and became a millionaire This is how the actress left TV and became a millionaire](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/This-is-how-the-actress-left-TV-and-became-a-millionaire-300x171.jpg)
और अपने नए होम स्वीट होम की गुड न्यूज़ को खुद आदिति ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है दरअसल अदिति ने एक गुड़ी पड़वा और पहले नवरात्रि पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अतुल किस स्टोरी सेक्शन में कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स को पोस्ट किया था जिसमें वो और उनकी फैमिली नए घर में आने से पहले पूजा करते दिख रहे हैं.
इस मामले में सास जया बच्चन की भी नहीं सुनती ऐश्वर्या राय बच्चन
तस्वीरों में आदिति रेड कलर का प्रिंटेड सूट पहने बेटे के साथ दिखाई दे रही है वहीं उनके पति मोहित मलिक माथे पर टीका लगाया और व्हाइट कलर का कुर्ता पाजामा पहने नजर आ रही है दोनों के चेहरे पर नए घर में शिफ्ट होने की खुशी भी साफ झलक रही है एक फोटो में आदिति मोहित कपल गोल्स देते हुए एक साथ पोस्ट करते भी दिखे.
इस फोटो के साथ आदिति ने कैप्शन में लिखा नए घर में शिफ्ट करने के बाद बहुत थक गए हैं लेकिन फोटो और आपके लिए नकली हँसी अदिति ने जैसे ही अपने नए घर की तस्वीरें पोस्ट की तो सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल भी होने लगी बता दें कि अदिति और मोहित मलिक का एक हर मुंबई के ओशिवारा में भी है.
जाह्नवी कपूर के करोड़पति ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की आलीशान ज़िंदगी पर खुलासे
तो इसके पहले वो गोरेगांव में रहते थे वहीं घर खरीदने से कुछ वक्त पहले ही आदिति ने मुंबई में अपना 8 रेस्टोरेंट भी खोला था जो की वर्सोवा में सोरोस आई के नाम से मौजूद है शानदार अंदाज में उन्होंने इसकी ओपनिंग भी की थी अब भी कुछ रेस्ट्रॉन्ट में आदिति पार्ट्नरशिप में है तो कहीं वो खुद ओन करती है.
इससे वो आज के समय में करोड़ों की कमाई कर रही है बात अदिति के करियर की करें तो अदिति मालिक ने शरारत, कहानी घर घर की, बात हमारी पक्की है, जूनियर जी और मिली जैसे तमाम शोज़ में काम किया हुआ है आखिरी बार उन्हें टीवी पर साल 2012 में 26 बाहर में देखा गया था लेकिन अदिति पिछले एक दशक से टीवी वर्ल्ड से गायब है.
पोती आराध्या को इस नाम से बुलाती है जया बच्चन
अब वो एक्ट्रेस से बिज़नेस वुमेन बन चुकी है और अपने काम के साथ साथ फैमिली लाइफ को संभालने में लगी है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.