ऐज पर रिपोर्ट ये खबर होली के मौके पर आई थी कि आराध्या बच्चन अब्रॉड मूव ऑन करने वाली हैं हायर एजुकेशन के लिए इसलिए क्योंकि होली के मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने ग्रैंड पार्टी अलग से अपनी बेटी की खुशी के लिए ऑर्गनाइज कराया जिसमें वो अपने फ्रेंड सर्कल के साथ होली सेलिब्रेट करती नजर आई.
नशे में धुत होकर सेट पर पहुँचे शाहरुख़ ख़ान का सालो बाद खुला ये राज
लोगों का ये कहना था उनसे जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट मिली थी कि ऐश्वर्या की बेटी 10th ग्रेड में आ चुकी है और अब अगले साल वो हायर एजुकेशन के लिए अब्रॉड कर सकती है न्यूयॉर्क या लंदन इसलिए फ्रेंड्स के साथ उनकी ये होली होगी लास्ट स्कूल के फ्रेंड्स के साथ ऐसे में ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी है.
जितेंद्र कपूर की काली करतूतों का शिकार हुई छोटी बहन, गिरफ़्तारी पर बवाल
जो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही है वो काफी टॉल गर्ल हो चुकी है होली पार्टी ओर्गनाइस किए जाने के बाद ही लंदन या न्यूयॉर्क में उनकी अब्रॉड में शिफ्ट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और अभिषेक ऐश्वर्या ने इसके लिए रिसर्च करना भी शुरू कर दिया है जी हाँ टेंथ के एग्जामिनेशन के बाद फॉरदर स्टडीज़ के लिए वो अब्रॉड शिफ्ट होंगी.
![This is the family's decision on sending daughter Aaradhya Bachchan out of India This is the family's decision on sending daughter Aaradhya Bachchan out of India](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/This-is-the-familys-decision-on-sending-daughter-Aaradhya-Bachchan-out-of-India-300x171.jpg)
इस तरह की खबरों पर अभी बच्चन परिवार ने मुहर नहीं लगाई है लेकिन तैयारियां लगभग ऐसी ही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.