हम आपको बता दें कभी करीना और अभिषेक के बीच कितनी अच्छी थी बॉन्डिंग लेकिन अफसोस करिश्मा अभिषेक की सगाई हुई और ये सगाई अचानक टूटी शादी के फैसले सिर्फ सपने में रह गए बबीता ने करिश्मा की शादी कैंसिल कराई अभिषेक से इसके बाद बच्चन परिवार और कपूर परिवार के बीच कड़वाहटें लंबे चली.
अमिताभ बच्चन कितने पढ़े लिखे हैं? जानिए परिवार में किसकी योग्यता
और करीना और अभिषेक के बीच की दोस्ती भी पूरी तरह से मानों खत्म हो गई दोनों रेयरली साथ नजर आए मीडिया के सामने भी ये दोनों एक दूसरे को ज्यादा तरीके ओर ही करते है करिश्मा ही कारण बनीं करीना और अभिषेक के बीच दोस्ती तुड़वाने की वेल आपको बता दें ये पहली बार इन्होने फिल्म रिफ्यूजी के जरिए डेब्यू किया था.
अभिषेक बच्चन से उनका पिता अमिताभ माँग बैठा ये एक्टर, जानिए क्या थी वजह
इसके लिए करीना को अवॉर्ड से मिले थे करीना ने कहा था अभिषेक और उनके बीच के रोमेंटिक सीन की अगर वो बात करे तो बहुत कंफर्टेबल रहें पहले ही दिन से क्योंकि उनके परिवार का हिस्सा रहे हैं अभिषेक और उनके सबसे करीबी दोस्त रहे हैं अभिषेक, केमिस्ट्री इसलिए था क्योंकि शब्द आराम से निकल रहे थे.
![This jugalbandi between Kareena and Abhishek ended because of Karisma Kapoor This jugalbandi between Kareena and Abhishek ended because of Karisma Kapoor](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/This-jugalbandi-between-Kareena-and-Abhishek-ended-because-of-Karisma-Kapoor-300x171.jpg)
2000 की शुरुआत में अभिषेक और करीना के बीच के बॉन्ड इसलिए भी खास थी क्योंकि करिश्मा और अभिषेक की शादी होने वाली थी पूरी तरह से करिश्मा और अभिषेक शादी के लिए तैयार थे और बच्चन फैमिली के इवेंट्स में करिश्मा अक्सर दिखती थी अचानक से जब करिश्मा और अभिषेक अलग हुए अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या से शादी की.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मालती मैरी के साथ अयोध्या में राम मंदिर गए
लेकिन इससे पहले करिश्मा ने शादी कर ली थी संजय कपूर से 2003 में अभिषेक को छोड़कर और इसी कारण से ही अभिषेक और कपूर परिवार के बीच रिश्ते खत्म हुए थे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.