लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं और इस बीच हेमा मालिनी को लेकर मथुरा में कितना ज्यादा वाद विवाद बढ़ा है कितना ज्यादा नाराजगी बढ़ी है ये तो सबको पता है इन सबसे हटकर हेमा मालिनी और साथ में स्मृति इरानी को लेकर हाल ही में अफजल अंसारी का एक बड़ा बयान सामने आया वो भी तक जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलसूत्र वाले बयान को बढ़ावा दिया.
शिल्पा संग ऐश्वर्या राय बच्चन के इस रूप ने किया सबको कायल
जी हाँ सपा प्रत्याशी अफजल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र को लेकर दिए गए हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है और प्रतिक्रिया जारी है उन्होंने स्मृति इरानी और हेमा मालिनी को तंज कसते हुए निशाने पर लेकर आइये आपको ये जानकारी दे दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर में जितनी गर्मी है उतनी ही ज्यादा पारा भी राजनेताओं का बढ़ता ही जा रहा है.
पत्नी जया के ख़ातिर रेखा की ख़ुशियो का गाला घोट गये अमिताभ बच्चन
सपा और भाजपा के बीच की भिड़ंत तो आप जानते ही हैं किस तरह से लोगों को काफी ज्यादा निशाने पर लेते है आइये अब ये भी हम आप सबको बता दें प्रत्याशी अफजल अंसारी को लेफ्ट विंग की पार्टियों ने संयुक्त रूप से समर्थन दे दिया है शनिवार को जी हाँ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर में सभी केमिस्ट घटक दलों के साथ साथ प्रत्याशी अफजल अंसारी ने संयुक्त रूप से बैठक भी की.
![This Muslim leader raised questions on Hema Malini's marriage This Muslim leader raised questions on Hema Malini's marriage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/This-Muslim-leader-raised-questions-on-Hema-Malinis-marriage-300x171.jpg)
इस बीच आपको बता दें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और चुनावी रणनीति पर उन्होंने बात भी की यहीं पर उन्होंने पीएम मोदी के बयान की खास तौर पर तकाजा लेते हुए तंज कसा हेमा और स्मृति इरानी पर जी हाँ अफजल ने मंगलसूत्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया दिया और कहा अपना मंगलसूत्र जो देकर आए थे पहले उसकी रक्षा कर ले.
लापता होने से पहले हॉस्पिटल में सोढ़ी फेम गुरुचरण सिंह की ये थी हालत
हेमा मालिनी ने जो किया धर्मेंद्र की पहली पत्नी के मंगलसूत्र की रक्षा कर लें स्मृति इरानी अपनी सहेली की मंगलसूत्र की रक्षा करने गई थी क्या जी हाँ ये सब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से जब शादी की थी तो धर्मेन्द्र पहले से ही शादीशुदा थी और इस्लामी धर्म कुबूल करके हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनने का फैसला लिया था उनके सारे शर्तों को कबूल कर.
स्मृति इरानी ने भी अपनी ही फ्रेंड के हस्बैंड के साथ उनका तलाक कराकर शादी की थी चर्चा ऐसी रही थी इसलिए इस वक्त अफजल अंसारी ने खूब मालिनी और स्मृति इरानी को उनकी निजी जिंदगी के लिए सवालों पर घेरा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
गिरफ़्तार हुए साहिल ख़ान, मुंबई पुलिस की कस्टडी में हुए क़ैद