बी टाउन में सोनम कपूर, आलिया भट्ट जैसी टॉप हीरोइन्स के साथ काम कर चुके पाकिस्तान सिनेमा के मशहूर ऐक्टर फवाद खान एक बार फिर अब बॉलीवुड स्क्रीन पर नजर आने वाले है वो भी पाकिस्तान कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर जारी विरोध के बीच जी हाँ फवाद खान पूरे 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं अब जैसा की भी जानते हैं कि फवाद अपने हैंडसम लुक्स की वजह से अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: पुलिस के शिकंजे में फंसी गोविंदा की बेटी टीना, आखिर क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं उन्होंने इंडियन सिनेमा की कई फिल्म्स में काम भी किया हुआ है तोरी अटैक 1016 के बाद से पाकिस्तानी स्टार्स के इंडिया में काम करने पर बैन लगा दिया गया था इस वजह से फवाद करीब 8 साल तक भारतीय सिनेमा से दूर रहें तो अव फवाद बॉलीवुड में अपनी रोमैन्टिक कॉमेडी फ़िल्म अमीर गुलाल से कमबैक करने जा रहे हैं इस फ़िल्म में फवाद पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
यह भी पढ़ें: आखिर किस जुर्म में फंसी गोविंदा की बेटी, सामने आया ये सच
इस फ़िल्म का निर्देशन आरती एस पकड़ी कर रही है और इसकी शूटिंग लंदन में हो रही है बीते महीने ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई है खबरें ये भी है कि इस फ़िल्म को अक्टूबर और नवंबर के महीने में यूके में ही शूट किया जाएगा मेकर्स इस फिल्म को ग्रैंड इंटरनेशनल प्रोडक्शन बनाने में जुटे हुए हैं वही फ़िल्म की अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने एक फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें फवाद और वाणी एक दूजे की बांहों में लेटे हुए देखे जा सकते हैं.
![This Pakistani hero will romance with a Bollywood heroine 6 years younger to him This Pakistani hero will romance with a Bollywood heroine 6 years younger to him](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/This-Pakistani-hero-will-romance-with-a-Bollywood-heroine-6-years-younger-to-him-300x171.jpg)
आपको बता दें कि इस फ़िल्म में 42 साल के पाकिस्तानी हीरो फवाद खुद से 6 साल छोटी वाणी संग रोमांस कर रहे हैं मूवी की कहानी दो ऐसे लोगों की है जो अनजाने में एक दूसरे की मदद करते हैं और आखिर में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है फ़िल्म के बारे में फवाद खान ने भी अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है की ये फ़िल्म उनके अब तक के सबसे प्यारे किरदार को दर्शाने वाली है ऐसे में फवाद और वाणी की जोड़ी को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक़ पर इस ज्योतिष ने की भविष्यवाणी
हालांकि ये देखना होगा की ये जोड़ी फ़िल्म में कमाल कितना दिखा पाती है बात फवाद खान की करें तो ऐक्टर आखिरी बार साल 2016 में ए दिल है मुश्किल और कपूर एंड सन्स में दिखे थे फवाद ने साल 2014 में खूबसूरत फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था इसमें ऐक्ट्रेस सोनम कपूर उनके साथ नजर आई थी फवाद की निजी जिंदगी पर जाये तो जब ऐक्टर 16 साल के थे.
तभी उन्हें अपनी हमसफर मिल गयी थी फवाद को सदफ से प्यार हो गया था हालाँकि की किस्मत का खेल देखिए कि 17 साल की उम्र में फवाद भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थिंक मी फवाद जब ठीक हुए तो इनका रिश्ता ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो गया जहाँ सदफ के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ़ हो गए वो सदफ की शादी एक पारंपरिक बैकग्राउंड के लड़के से करवाना चाहते थे जिसके बाद फवाद ने अपना प्यार साबित किया.
यह भी पढ़ें: इस कारण दर्द से तड़पते गोविन्दा से मिलने नहीं पहुँचे सलमान ख़ान
उन्होंने सबकुछ छोड़कर नौ से पाँच वाली नौकरी की इसके बाद उन्हें फाइनली क्लीन चिट मिल गई और परिवार शादी के लिए राजी हो गया 12 नवंबर 2005 को कराची में ग्रैजुएशन के बाद ही फवाद ने सदफ से निकाह कर लिया था आज कपल के पास तीन बच्चे हैं एक बेटा अयान और दो बेटियां अलायना और बिया है है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.