पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपनी जिंदगी के कई राज़ से परदे हाल ही में उठाए आतिफ ने बताया एक बार वो कितने हेल्पलेस थे कितने ज्यादा लाचार और मजबूर थे कारण ये था कि अपने शो से ठीक पहले उन्होंने अपने अन बॉर्न चाइल्ड को खो दिया था उन्होंने रिकॉल किया 2 घंटे स्ट्रेट इंटरव्यू देते भी कैसे.
नशे में चूर पत्नी ट्विंकल को इस हालत में देख शर्म से पानी हुए अक्षय कुमार
उन्होंने अनफार्चुनेटली अपने होने वाले बच्चे को खो दिया था एक परफॉर्मेंस के दौरान बता दिया आप सबको सूफी कव्वाली और रोमेंटिक गानों के लिए मशहूर आतंक जो पाकिस्तान से ज्यादा इंडिया में अपने फैन फॉलोइंग की वजह से जाने जाते हैं जो कि हार्ड थ्रो है वो करोड़ों लोगों के लिए.
ऐश्वर्या-अभिषेक से दूर होने वाली है बेटी आराध्या
वो दिल दिया गल्ला, तेरे संग यारा, तू जाने ना जैसे बॉलीवुड के हिट गानों से काफी मशहूर हुए आपको मालूम है अपनी लव लाइफ सारा भरवाना कर दर्द झलका दे कैसे आतिफ ने अपनी तकलीफ ज़ाहिर की थी तो बेटे और एक बेटी की पिता बनते हुए आतिफ ने अपना दर्द भी झलकाया हार्टब्रेकिंग तकलीफ ज़ाहिर की थी.
![This terrible incident happened with Atif Aslam's pregnant wife This terrible incident happened with Atif Aslam's pregnant wife](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/This-terrible-incident-happened-with-Atif-Aslams-pregnant-wife-300x171.jpg)
आतिफ ने बताया था मैंने अपना बच्चा खोया मुझे याद है मेरी पत्नी सारा चार महीने चार से पांच प्रेग्नेंट थीं और मुझे एक शो के लिए उसे छोड़ कर जाना पड़ा था टर्की में और जैसे ही मैं शो के लिए पहुंचा परफॉरमेंस सिटी पहले मुझे पता चला की मेरे बच्चे का हार्ट बीट भी रुक गया है मैं काफी तकलीफ में था और इस इन्सिडन्ट के बात भी मैंने आधे घंटे तक शो किया था.
बॉलीवुड स्टार्स के जैसी रंगीन नहीं थी ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की पहली होली
लोग एन्जॉय कर रहे थे शो को मेरे परफोर्मेंस के दौरान और मेरा दिल रो रहा था मैं अपने परिवार से मिलना चाहता था लेकिन मैं बहुत तकलीफ में था अपनी तकलीफ बयां भी नहीं कर सकता था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.