ऐश्वर्या अभिषेक के अलगाव की खबरों के बीच ससुर अमिताभ ने की मन की बात भावुक पोस्ट शेयर करके बिग बी ने ज़ाहिर किया अपने जस्बात पहले किया बहु को नज़रअंदाज अब कही जिंदगी आसान नहीं होने की बात तो फैन्स ने ज़ोड़ डाला बहू ऐश्वर्या से अनबन का कनेक्शन चाहे ना चाहे बच्चन परिवार की आपसी अनबन की खबरें आए दिन सुर्खियों में छा जाती है बीते दिनों नीता और मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की जिसमें पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया गया था.
सगे भाइयों का उतारा घमंड, सोनाक्षी सिन्हा ने कर डाला तगड़ा पलटवार
अंबानीज के करीबी अमिताभ बच्चन भी अपने पूरे परिवार के साथ इस बिग फैट अंबानी वेडिंग में मौजूद रहे थे हालांकि इस दौरान बच्चन कुनबा दो अलग अलग गुटों में बंटा नजर आया था बहू ऐश्वर्या राय से बच्चन्स की दूरियां साफ देखने को मिली थी अमिताभ जया अपनी बेटे अभिषेक बच्चन बेटी दामाद और नाती नातिन को साथ लेकर पहुंचे थे जबकि ऐश्वर्या अपने ससुराल वालों से अलग बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं.
ऐश्वर्या से अलग हुआ बच्चन परिवार में अमिताभ ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी
जिसके बाद से ही लोग अमिताभ समेत पूरे बच्चन परिवार पर घर की एकलौती बहू ऐश्वर्या को नज़रअन्दाज़ करने का इलज़ाम लगा रहे हैं और इन्हीं इल्जामों भरी ट्रॉली इनके बीच अब अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसका कनेक्शन भी नेटिजन्स ऐश्वर्या से अनबन के साथ ही जोड़कर देख रहे हैं दरअसल बिग बी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ब्लैक ऐंड व्हाइट फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया है.
![This was the first reaction Amitabh gave to the news of Aishwarya Abhishek's divorce This was the first reaction Amitabh gave to the news of Aishwarya Abhishek's divorce](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/This-was-the-first-reaction-Amitabh-gave-to-the-news-of-Aishwarya-Abhisheks-divorce-300x169.jpg)
इस तस्वीर में बिग बी सूट बूट पहने अपने गेम शो केबीसी के सेट पर दिख रहे हैं इस कैडेट फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने पोस्ट में लिखा है की कठिन काम पर वापस कठिन लेकिन जीवन कभी आसान नहीं होता अब भले ही बिग बी ने अपनी इस पोस्ट के जरिए फैन्स को हर हालात में काम करने और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया हो लेकिन कुछ नतीजन से इसका कनेक्शन ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अलगाव की खबरों से जोड़ दिया.
एयरपोर्ट पर अनंत-राधिका के स्वागत का ऐसा नजारा देख थम जाएगी सांसे
एक शख्स ने कमेंट किया है की हाँ बेटे बहू के अलगाव की खबरें जिंदगी को और कठिन बना देती है वहीं एक और शख्स ने कमेंट कर कहा की आपके लिए दुख लगता है शहंशाह इस उम्र में आपको क्या क्या देखना और सुनना पड़ रहा है तो एक यूज़र ने पोस्ट कर लिखा कि कठिन तो होगी बरसों से कमाई इज्जत की भेंट चढ़ गई बता दें कि बिग बी के पोस्ट के वायरल होने से पहले अभिषेक बच्चन भी एक पोस्ट के चलते सुर्खियों में छाये हुए थे.
दरअसल हाल ही में अभिषेक बच्चन ने ग्रे तलाक यानी की 50 की उम्र के बाद शादीशुदा जोड़ों के तलाक लेने बढ़ते मामलों पर लिखे गए एक लेख को लाइक कर दिया था जिसके बाद से ही लोग ये मान रहे थे कि अभिषेक बच्चन ने शादी के कई साल बाद तलाक का समर्थन किया है गौरतलब है कि लंबे वक्त से ये चर्चा है कि बच्चन परिवार और बहू ऐश्वर्या के बीच कुछ बातों को लेकर मनमुटाव है जिसका असर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते पर भी पड़ा है.
अंबानी की शादी में 75 साल की हेमा मालिनी ने ढाया क़हर, बेटी पर पड़ी भारी
तो वही 12 जुलाई के दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार में दूरियां साफ साफ देखने को मिली थी हालांकि फंक्शन्स एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों साथ बैठे दिखे थे इस तस्वीर को देख फैंस ने राहत की सांस ली थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.