दिग्गज एक्टर टीकू तल्सानिया को लेकर बुरी खबर आ रही है टीकू को दिल का दौरा पड़ा है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल ने उनके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है इस बारे में हमने टीकू के परिवार से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन इस वक्त वो जवाब देने की स्थिति में नहीं है. डॉक्टर्स लगातार टीकू की हालत पर नजर बनाए हुए हैं अस्पताल का स्टाफ टीकू के लिए कोशिशे कर रहा है.
70 साल के टीकू तल्सानिया उन बेहतरीन ऐक्टर्स में गिने जाते हैं जो 80 के दशक से लगातार लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं शायद ये ऐसा कोई रहा होगा जो टीकू की कॉमेडी देखकर हंसा ना हो, टीकू ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में टीवी शो ‘ये जो है ज़िंदगी’ से की थी और पहले ही सीरियल से टीकू लोगों की नजरों में आ गए थे. यही वो दौर था जब भारत में डेली सोप की शुरुआत हुई थी इसके बाद टीकू ये दुनिया गजब की एक से बढ़कर एक जैसे शोज़ का हिस्सा रहे.
- बैडएस रविकुमार गाना तेरे प्यार में रिलीज डेट, हिमेश रेशमिया, सनी लियोन | Badass Ravikumar Song Tere Pyar Mein Release Date
- लवयापा ट्रेलर रिव्यु, जुनैद खान, ख़ुशी कपूर, आमिर खान | Loveyapa Trailer Review
- एक्टर अर्जुन बृजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में भर्ती हुई मां, बीवी-बेटे की तबियत भी बिगड़ी!
ये वही शोज हैं जिन्होंने भारत में टीवी के जरिए मनोरंजन करने की नींव रखी, टीकू ने साल 1986 में बॉलीवुड में कदम रखा और पहली बार फ़िल्म प्यार के दो पल में मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आए यहीं से उनकी छवि एक कॉमेडियन की बनी और फिर उन्होंने दिल है की मानता नहीं, उमर 55 की दिल बचपन का, बोल राधा बोल, अंदाज अपना-अपना, मिस्टर बेचारा जैसी फिल्मों में काम किया.
इसके बाद वो इश्क जोड़ी, नंबर वन से लेकर देवदास जैसी फिल्मों में दिखे हाल ही में वो फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी दिखाई दिए थे टीकू ने दीप्ति से शादी की है जिनसे उन्हें एक बेटा रोहन और बेटी शिखा हुई है शिखा वीरे द वेडिंग, सत्य प्रेम की कथा और वेकअप सेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है फिलहाल टिकू को इस वक्त दबा के साथ साथ दुआओं की जरूरत है हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.