तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरु चरण सिंह को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर आ रही है गुरु चरण सिंह जो इस शो में सोढ़ी का किरदार किया करते थे वो खो चुके हैं उनके पिता ने पुलिस कंप्लेंट लिखवाई जिसमें पिता ने बताया कि 22 अप्रैल को वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन मुंबई पहुंचे ही नहीं बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को गुरु चरण अपने दिल्ली वाले घर से दिल्ली एअरपोर्ट के लिए निकले थे.
पत्नी श्वेता नही इनके साथ रहते है अमिताभ के अरबपति दामाद निखिल नंदा
जहाँ से उन्हें मुंबई की फ्लाइट लेनी थी इधर मुंबई में उन्होंने एक फ्रेंड जो खुद भी एक्ट्रेस हैं उसे कॉल करके कहा था मैं इस टाइम पर मुंबई एअरपोर्ट पर पहुंचूंगा तो मुझे पिक करने पहुँच जाना उनकी वो फ्रेंड एअरपोर्ट पर गुरचरण के बताए हुए टाइम पर उन्हें पिक करने तो पहुंची लेकिन गुरु चरण एअरपोर्ट से बाहर आया ही नहीं जिसके बाद फ्रेंड को लगा कि शायद गुरचरण की फ्लाइट मिस हो गयी होगी.
अभिषेक बच्चन के इस पहल ने ऐश्वर्या, जया और अमिताभ का सिर गर्व से किया ऊँचा
इसीलिए वो पहुँच नहीं पाए हैं वो फ्रेंड वापस घर लौट गई लेकिन उसके बाद गुरु चरण ना दिल्ली वाले घर पहुंचे ना ही मुंबई पहुंचे जिसके बाद और चरण के परिवार वाले काफी शॉक में है गुरु चरण का फ़ोन भी नहीं लग रहा है ऐसे में अब गुरु चरण के पिता ने पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज की है उनके मिसिंग की और पुलिस ने सर्च शुरू करें दी है.
![TMKOC's Sodhi goes missing from Delhi airport TMKOC's Sodhi goes missing from Delhi airport](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/TMKOCs-Sodhi-goes-missing-from-Delhi-airport-300x171.jpg)
फ़िल्म इंडस्ट्री गुरु चरण की इस खबर को लेकर काफी शॉक में है बात करें गुरु चरण की तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोढ़ी का किरदार निभाया था हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होंने ये शो छोड़ दिया क्योंकि उनके पिता की हालत खराब थी उनकी टेक केयर करने के लिए उन्होंने ये शो छोड़ा था गुरचरण एक अच्छे ऐक्टर के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.
आलिया भट्ट पर सास नीतू कपूर ने कड़वा शब्द, टूटा परिवार तो ये बोलीं
क्योंकि जेनिफर मिस्त्री ने जब असित मोदी पर गलत काम का केस किया था तब किसी भी ऐक्टर ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया लेकिन गुरु चरण इस केस में गवाह बने और जेनिफर मिस्त्री की मदद की फिलहाल आप सोनी सिंह को लेकर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.