फ़िल्म इंडस्ट्री से अभी अभी बहुत दुखद खबर आ रही हैं फेमस टीवी एक्टर अमन जायसवाल का निधन हो गया है वो सिर्फ 22 साल के थे मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया है अमन ने मशहूर टेलीविजन शो धरतीपुत्र नंदिनी में लीड रोल निभाया था ये सीरियल रामायण की दीपिका चिखलिया ने बनाया था ढाई महीने पहले ही ये शो खत्म हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन एक शो का ऑडिशन देने अपनी बाइक से जा रहे थे वो जोगेश्वरी हाईवे पर बाइक चला रहे थे.
इस दौरान ड्राइव करते हुए वो एक ट्रक की चपेट में आ गए उनकी बाइक चकनाचूर हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गए उन्हें आनन फानन में मुंबई के कामा अस्पताल लेकर आया गया जहाँ आधे घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया अमन का अभी नया नया करियर ही शुरू हुआ था बहुत छोटी सी उम्र में उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया था अमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी हैंडसम होने की वजह से उन्हें बहुत जल्द ही सफलता मिल गई.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
उन्होंने सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो उड़ारियाँ में भी काम किया था अमन की मौत की खबर से फ़िल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है उनके घर पर चीख पुकार मच रही है अमन बहुत जिंदादिल इन्सान थे पर्सनल लाइफ में भी वो अपने दोस्तों के बीच बहुत खुशमिजाज थे उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही थी सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ रहे थे किसी को क्या पता था कि अमन इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे उनकी तरक्की ही एक दिन उनकी जान ले लेगी.