ऑनलाइन दोस्ती कभी कभी जिंदगी को ऐसे जख्म दे जाती है जो ठीक होने के बाद भी ताउम्र आपको तड़पाते रहते ऐसे ही ऑनलाइन दोस्त की दरिंदगी की शिकार हुई थीं टीवी ऐक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा, जो अब उस जानलेवा हादसे के 4 साल बाद फिर से सुर्खियों में छाई है आखिर पेट पर चाकू का डेढ़ अच्छा लम्बा जख्म खाने और पूरे 4 साल तक कानूनी जंग लड़ने के बाद मालवी को अब इंसाफ जो मिला है.
यह भी पढ़ें: पुलिस के शिकंजे में फंसी गोविंदा की बेटी टीना, आखिर क्या है पूरा मामला?
बता दें कि टीवी सीरियल उड़ान से अपने कैरिअर की शुरुआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर साल 2020 में उन्हीं के एक करीबी दोस्त ने जानलेवा हमला किया था तब मालवी शादी करने की जिद पर उतरे उनके फेसबुक फ्रेंड और प्रोड्यूसर योगेश सिंह ने इंसानियत की हदें पार कर दी थी एक्ट्रेस ने शादी के लिए ना किया तो योगेश सिंह इस कदर दरिंदा बना की सरेआम बीच सड़क पर चाकू से गोद गोदकर ऐक्ट्रेसस का बुरा हाल कर दिया था.
यह भी पढ़ें: आखिर किस जुर्म में फंसी गोविंदा की बेटी, सामने आया ये सच
इस जानलेवा हादसे में मालवीय मरते मरते बची थीं मौत से जंग जीतने के बाद मालवीय योगेश सिंह के खिलाफ़ कानूनी जंग लड़ रही थी जिसमें अब उनकी जीत हुई है मुंबई की एक अदालत ने मालवीय मल्होत्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी योगेश सिंह को 3 साल की सजा सुनाई है ये खबर मालवीय मल्होत्रा के लिए बेहद राहत भरी है सोशल मीडिया के जरिये ऐक्टर्स ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है नवरात्रि के शुभ मौके पर मिली इस खुशखबरी से ऐक्ट्रेस सातवें आसमान पर है.
![TV actress refused to marry, producer stabbed her in the stomach, got justice after 4 years TV actress refused to marry, producer stabbed her in the stomach, got justice after 4 years](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/TV-actress-refused-to-marry-producer-stabbed-her-in-the-stomach-got-justice-after-4-years-300x171.jpg)
4 साल तक लंबी कानूनी जंग लड़ने के बाद आए फैसले पर मालवीय ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और एक इंटरव्यू में कहा की आखिरकार राहत मिली है पिछले 4 साल से लड़ रही हूँ बहुत दबाव था और बहुत सारी परेशानियां थीं लेकिन आखिरकार सच्चाई सामने आ गई मैं बहुत मेंटल ट्रामा से गुजरी शारीरिक जगहों से ज्यादा ये मानसिक पीड़ा थी जिसने मुझे प्रभावित किया.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए उस खौफनाक हादसे का दर्द भी बयां किया मालवीय ने बताया कि उस रात योगेश सिंह असल में उनका चेहरा खराब करना चाहता था लेकिन एक्ट्रेस ने हाथ से अपना चेहरा बचाने की कोशिश की तो योगेश ने उनके पेट में चाकू से एक के बाद एक तीन वार किये मालवीय ने कहा की मैं अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक़ पर इस ज्योतिष ने की भविष्यवाणी
मुझे पता था कि चेहरे की चोट से उबरना मुश्किल है खासकर एक ऐक्टर के लिए ये भगवान ही हैं जिन्होंने उस सिचुएशन में मेरी मदद की ऐसे क्षणों के दौरान व्यक्ति अपनी सोचने की क्षमता को खो देता है लेकिन शुक्र है की मैं सतर्क थी और सही तरीके से अपना बचाव किया आपको बता दें कि साल 2020 में मालवीय को प्रोड्यूसर योगेश सिंह ने चाकू मारा था.
योगेश के साथ मालवी की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी योगेश मालवी को फेसबुक पर स्टॉक किया करते थे एक प्रोफेशनल मुलाकात के बाद योगेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने योगेश को शादी से साफ इनकार कर दिया था लेकिन योगेश सिंह फिर भी मालवी को मैसेज भेजता रहा और स्टॉक करता रहा 1 दिन एक्ट्रेस ने जब पुलिस में शिकायत करने की ध*मकी योगेश को दी.
यह भी पढ़ें: इस कारण दर्द से तड़पते गोविन्दा से मिलने नहीं पहुँचे सलमान ख़ान
तो उसने बदला लेने के लिए मालवी पर चाकू से तीन वार कर दिए थे इस बार से मालवीय के पेट में डेढ़ इंच का चीरा लगा था वो मरते मरते बची और अब 4 साल बाद इस केस में मालवी को इंसाफ मिला है मुंबई की एक अदालत ने योगेश सिंह को 3 साल की सजा सुनाई है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.