आज मैं देखकर आई हूँ पैन इंडिया फ़िल्म यूआई, जिस फिल्म को डायरेक्ट किया है उपेंद्र सर ने और इस फ़िल्म के लीड हीरो भी वही है अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म का जब ट्रेलर आया था तो ट्रेलर देखकर फ़िल्म की कहानी के बारे में एक हल्का सा आईडिया लग रहा था की शायद इस फ़िल्म में हमे ये दिखाया जाएगा कि पूरी दुनिया खत्म होने वाली है उसके बाद क्या होगा मतलब की फ़िल्म की कहानी इस तरह की बताई है कि कोरोना वायरस आया आर्टिफीसियल इन्टेलिजेन्स यानी की एआई आ गई.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 18
इसके साथ साथ में हम नेचर को खत्म कर रहे हैं ग्लेशियर पिघल चुका है और पूरी तरह से धरती की बैंड बज चुकी है यानी कि आने वाले सालों में जो सच होगा ना वो इस फ़िल्म में दिखाने की कोशिश की है अब यहाँ पर फ़िल्म की कहानी तो हटकर है लेकिन खास बात ये है कि फ़िल्म का स्क्रीन प्ले काफी सॉलिड है मतलब की फ़िल्म शुरू होती है 10 मिनट आपको लगते है फ़िल्म से कनेक्ट होने में, उसके बाद फ़िल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है आपका दिमाग डबल स्पीड में काम करता है.
मतलब की यहाँ पर जो इसके डाइरेक्टर है उपेंद्र सर उन्होंने फ़िल्म को इतने स्मार्ट तरीके से बनाया है की इस फ़िल्म को देखते वक्त आपको दिमाग बहुत ही यूज़ करना पड़ेगा अब हमारी हिंदी ऑडिएंस क्या है वो उपेंद्र सर को ऐज अ हीरो जानती है लेकिन आप लोगों को नहीं पता की ये बहुत बड़े डायरेक्टर हैं और इन्होंने अपने कैरिअर में जितनी भी फ़िल्में आज तक डायरेक्ट की है वो काफी हटकर है तो यहाँ पर मैं उपेन्द्र सर का डायरेक्शन का ऑलरेडी बहुत बड़ा फैन रह चुकी हूँ.
तो इस फ़िल्म को देखने जब मैं गया ना तो मेरी उम्मीदें काफी ज्यादा थी और इतना ही कहूंगी कि जितना मैंने उपेंद्र सर के डायरेक्शन से उम्मीद की थी उससे बेहतर प्रॉडक्ट उन्होंने दिया है वहीं फिल्म की स्टार कास्ट में उपेंद्र सर का परफॉर्मेंस टॉप नोच का है इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट का काम भी काफी बढ़िया का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी हटकर है और हर एक सीन पर पूरी तरह से एक अलग ही वाइप देता हूँ और यहाँ पर यूआइ फ़िल्म जब आप देखने जाओगे.
तो आप दिमाग में कुछ मत रखना कि मुझे इस तरह की फ़िल्म देखने को मिलेगी या उस तरह की नहीं बस आप जाकर इस फ़िल्म को देखना स्टार्ट करना लेकिन ये फ़िल्म थोड़ी देर आपका टाइम लेगी उसके बाद आप फ़िल्म में इस तरह से घुल जाओगे की एक-एक सीन को देखने के लिए आप अपनी सीट से चिपके रहोगे और जब तक ये फ़िल्म चलेगी आपका मन नहीं हटेगा की भाई मैं स्क्रीन से दूर हो जाऊं और इस फ़िल्म के जो लास्ट के 30 से 40 मिनट है यानी की प्री क्लाइमेक्स वाले सीन पूरी तरह से लाजवाब है.
और अनएक्सपेक्टेड चीजें होती है तो ओवरऑल यही कहना चाहूंगी की यूआई एक काफी अलग फ़िल्म है जैसी फ़िल्में आज तक इंडियन सिनेमा में बहुत कम बनी है मतलब कि पिछले दिनों जितनी भी साउथ इंडियन फ़िल्में आई हैं उनमें ज्यादातर फिल्मे में हमें एक्शन ड्रामा रोमांस ये सब चीज़े देखने को मिली है लेकिन इस फ़िल्म में आपको अलग टॉपिक अलग स्टोरी अलग सब्जेक्ट देखने को मिलेगा और इसे देखने का जो एक्सपीरियंस है वो सिर्फ बड़े पर्दे पर आएगा तो इस फ़िल्म को मिस मत करिएगा.
अगर आपके एरिया में ये फ़िल्म हिंदी में लगी हो तो जाकर देख आइए और अगर साउथ लैंग्वेजेस में लगी है तो इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी देखोगे तो भी मज़े आएँगे तो जाइए और यूआई फ़िल्म को देखकर आइए यकीनन ये फ़िल्म 2024 की वन ऑफ द फाइनेस्ट फिल्म है मैं इस फ़िल्म को दूंगी फॉर आउट ऑफ फाइव स्टार अगर आप ये फ़िल्म देखकर आ चुके हों तो आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना बताएं.