उर्वशी ने ऋषभ पंत के लिए मांगी मन्नत 46 किलोमीटर बिना चप्पलों के चली एक्ट्रेस, कड़ी धूप में चलते रहे पैर बिना रुके मंदिर तक की यात्रा, बॉलीवुड की हसीना उर्वशी रौतेला को लेकर ऐसी शॉकिंग न्यूज़ आयी है जिसमें बॉलीवुड से लेकर पूरी क्रिकेट के इंडस्ट्री को हिला दिया है स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक उर्वशी कड़ी धूप में 46 किलोमीटर बिना चप्पलों के चलकर मंदिर गयी.
शादी के बाद पहली बार ऐश्वर्या ने दिया सलमान ख़ान का साथ
और ऋषभ पंत के लिए दुआ मांगी अच्छा आईपीएल में क्रिकेट और ऋषभ पंत के कमबैक से पहले उर्वशी तारा बाबा की कुटिया तक नुकीले रास्तों पर बिना चप्पलों के चलकर गई इस दौरान उनके पैर जलते रहे और तलवों में पत्थर चुभते रहे पिछले साल ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था और उसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे रिकवरी करने में उन्हें चार महीनों से ज्यादा का वक्त लग गया.
बहू ऐश्वर्या की इस आदत से नफ़रत करते है अमिताभ
अब ऋषभ पंत ने आईपीएल में फिर से कमबैक किया है उर्वशी और ऋषभ पंत को लेकर पिछले साल खूब बाजार गर्म रहा था उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऋषभ पंत उनके पीछे पड़े थे और घंटों तक होटल में उनका इंतजार किया करते थे ऋषभ पंत ने उर्वशी के इन आरोपों को झूठा करार दिया था सोशल मीडिया पर दोनों के बीच काफी बहस हुई थी.
![Urvashi Rautela walked 46 km without slippers for Rishabh Pant's IPL debut Urvashi Rautela walked 46 km without slippers for Rishabh Pant's IPL debut](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Urvashi-Rautela-Walks-Barefoot-46-KM-To-Rishabh-Pants-IPL-Debut-300x171.jpg)
और फिर अचानक से उर्वशी क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में जाने लगी थी सारे कैमरे उर्वशी और ऋषभ पंत पर जाकर टिकने लगे उर्वशी को लेकर स्टेडियम में नारेबाजियां तक हुई इससे उर्वशी ने खूब लाइमलाइट बटोरी लोगों ने इस बात पर नाराजगी भी दिखाई कि उर्वशी ऋषभ पंत की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर नुकसान पहुंचा रही है.
बेटी श्वेता बच्चन पर बुरी तरह भड़के अमिताभ बच्चन, ग़ुस्से में कह दिया
फिर अचानक ऋषभ पंत का ऐक्सिडेंट हुआ और कहानी कमजोर पड़ गई अब ऋषभ पंत जब मैदान पर लौट आए तो उर्वशी का प्यार फिर उनके लिए जाग उठा है हालांकि उर्वशी का कहना है कि उन्होंने एक क्रिकेट फैन होने के नाते बिना चप्पलों के यात्रा की है अब उर्वशी वाकई मेरी सबसे प्यार करती है या फिर ऋषभ के नाम पर वो कॉन्ट्रोवर्सी बटोरने की कोशिश कर रही है.
ये तो वही जानें लेकिन इतना तो तय है की एक बार फिर बाजार में उर्वशी और ऋषभ की स्टोरी को होने वाली है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ के दामाद और नातिन के अरबों के बिज़नेस से जुड़ी बड़ी ख़बर आई