पहली बार दिखा वरुण की बेटी का चेहरा, नताशा दलाल की गोद में दिखी पहली झलक, सुपर क्यूट है 6 महीने की लारा धवन, विकेशन पर निकली है धवन फैमिली एक ओर जहाँ बी टाउन में रणबीर आलिया की बेटी राहा कपूर ने अपनी क्यूटनेस से धूम मचाई हुई है तो बलिया की को स्टार और दोस्त वरुण धवन की राजकुमारी जैसी बेटी लारा ने भी मीडिया अटेंशन को ग्रैप कर लिया है आखिर 6 महीने की लारा धवन की पहली झलक अब दुनिया के सामने जो आ गयी है.
जी हाँ दुनिया में यह बेबी जॉन की बेबी गर्ल का फेस देख लिया है अब जैसा कि इस समय बॉलीवुड में ताला लगाकर सारे स्टार्स अलग अलग जगह वेकेशन मनाने निकल पड़े हैं सिकंदर सलमान खान जामनगर में तो रणबीर आलिया बेटी राहा और परिवार के साथ विदेश में न्यू ईयर का वेलकम करने के लिए ऑफ टू मुंबई हो चुके हैं और अब इसी लिस्ट में बॉलीवुड की बेबी जॉन ऐक्टर वरुण धवन और उनकी बीवी बेटी का नाम भी ऐड हो गया है.
- शाहरुख़ खान की Dunki ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?
- खुशी कपूर का हाथ झटकने के बाद इब्राहिम अली खान की प्रोड्यूसर से लड़ाई!
- मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान मिस्ट्री गर्ल को कर रहे हैं डेट, कैफे में दिखे एक साथ!
आखिर सैटर डे मॉर्निंग ही मिस्टर धवन अपनी मिसेस और लिटिल प्रिन्सेस के साथ मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट हुए जिसकी झलक पेपराजी ने भी अपने कैमरे में कैद की फैमिली के तीनों मेंबर्स ने इस दौरान कंफर्टेबल ट्रैवलिंग आउटफिट पहने हुए थे और जब वरुण नताशा को उनकी नन्ही परी लारा के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए जाते हुए देखा गया तो उनकी राजकुमारी का चेहरा भी दुनिया को देखने को मिल गया जी हाँ बीते 6 महीनों से जो इंतज़ार वरुण और नताशा फैन्स को करा रहे थे.
वो फाइनली खत्म हो गया है परिवार सॉन्ग एअरपोर्ट पर स्पॉट वे वरुण की लाडली की एक छोटी सी ही सही लेकिन खास झलक को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद जरूर किया है इस दौरान लिटिल लारा का फेस भी कैप्चर हुआ वैसे तो तमाम सेलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें क्लिक करने से मना कर देते हैं लेकिन शायद वरुण ने ऐसा नहीं किया था तभी उनकी बेटी का चेहरा रिवील हो गया है और सोशल मीडिया पर जैसे ही वरुण की बेटी की तस्वीरें वायरल हुईं.
तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस पर लोगों ने अपने अपने रिएक्शन्स भी ज़ाहिर कर दिए एक यूज़र ने कॉमेन्ट किया है ये तो नताशा की कॉपी है एक दूसरे यूज़र ने लिखा जैसी माँ वैसी बेटी, तो यहाँ कई ऐसे भी लोग रहे जिन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जताई है तभी तो एक शख्स ने गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा है आपको इसे डिलीट करना चाहिए वरुण को फेस रिवील करना होता तो वो खुद करते है ना तो एक और यूज़र ने कहा है आपको बिना परमिशन के पोस्ट नहीं करना चाहिए.
तो यहाँ आपको बता दें कि वरुण ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा खुद से फैन्स के साथ रिवील नहीं किया है अभी हाल ही में 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर वरुण ने बीवी बेटी और अपने पेट डॉग के साथ एक हैप्पी फैमिली फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बेबी लारा के फेस को एक इमोजी से कवर कर दिया था गौरतलब है कि वरुण धवन इसी साल पापा बने हैं 3 जून 2024 को वरुण की बीवी नताशा ने एक बेटी को जन्म दिया था शादी के 3 साल बाद वरुण और नताशा के घर में लक्ष्मी के कदम पड़े थे.