अस्पताल से डिस्चार्ज हुई वरुण धवन की वाइफ नताशा 4 दिन की बेटी को गोद में थामे नजर आए नये नवेले पापा, पापा का फर्ज निभाते दिखे जूनियर धवन कैमरों की निगाहों में कैद हुई लाडली की झलक, तो वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल की जिंदगी के नए और सबसे खुशनुमा चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है कल के लवबर्ड्स आज एक बेटी के पैरंट्स बन गए हैं.
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने पर आलिया भट्ट ने दिया रिएक्शन
सोमवार 3 जून को नताशा ने बेटी को जन्म दिया था बेटी के आने के बाद से ही वरुण और नताशा खुशियों के सातवें आसमान पर है और अब तो वरुण अपनी 4 दिन की नन्ही लाडली को लेकर घर भी पहुँच गए हैं जी हाँ जिम लेने के बाद अपने होम स्वीट होम भी पहुँच गई है वरुण की नन्ही लाडली डिलीवरी के 4 दिन बाद नताशा दलाल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गयी है.
बॉलीवुड ने एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ कांस्टेबल का समर्थन किया
आज दोपहर को ही नताशा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है शुक्रवार सुबह वरुण धवन मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल पहुंचे थे जिसके बाद से ही माना जा रहा था की आज वरुण की बेटी और बीवी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है और हुआ भी वैसा ही दोपहर करीब 1:00 बजे वरुण धवन बेटी और बीवी नताशा के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकले.

इस दौरान ऐक्टर अपनी रेड्डीज़ ड्यूटी निभाते दिखे वरुण अपनी नन्ही लाडली को बांहों में थामें हॉस्पिटल से बाहर आए तो वहीं वरुण के पीछे न्यू मॉम नताशा दलाल चल रही थी वरुण और नताशा ने पैपराजी को पोज देना अवॉइड किया जहाँ सभी को लगा था कि अस्पताल से डिस्चार्ज होकर नए नवेले मम्मी पापा अपनी नन्ही लाडली के साथ को पोज देंगे.
3-3 बच्चे की माँ बनेंगी दीपिका पादुकोण, प्रेगनेंसी की हालत में खुले राज
प्रिंसेज धवन की झलक कैमरों को दिखाएंगे लेकिन हुआ उम्मीद से उल्टा वरुण नताशा अस्पताल से बाहर निकलते ही सीधा गाड़ी में बैठे अपने घर के लिए रवाना हो गए हालांकि इस दौरान मीडिया के कैमरों में नए नवेले मम्मी पापा और उनकी लाडली बिटिया की झलक भी कैद हो गई गाड़ी में भी वरुण ने अपनी नन्ही लाड़ली को अपनी बांहों में थमा हुआ था.
जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के 3 साल बाद पैरेन्ट्स बने हैं वरुण और नताशा ने साल 2021 में मुंबई से सटे अलीबाग में सात फेरे लिए थे लॉकडाउन के दौरान हुई कपल की इस इंटीमेंट वेडिंग में डायरेक्टर करण जौहर समेत बॉलीवुड से कुछ चुनिंदा सेलेब्स ही शामिल हुए थे शादी से पहले दोनों ने लंबे वक्त तक डेटिंग की थी.
कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर हेमा मालिनी ने क्यों किया ऐसा बर्ताव?
वही इसी साल 18 फरवरी को वरुण ने नताशा के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी ब्लैक ऐंड व्हाइट तस्वीर में वरुण नताशा के बेबी बंप पर किस करते हुए नजर आए थे जिसके बाद से ही जूनियर धवन के आने का इंतजार कपल के फैन्स बेसब्री से करने लगे थे 3 जून की सुबह नताशा डिलिवरी के लिए हिंदूजा अस्पताल में भर्ती हुई थी.
तो रात को इनकी जिंदगी में नन्ही लाडली के कदम पड़े बेटी का पिता बनने के बाद वरुण ने पेपराजी को भी मिठाई बांटकर उनका मुँह मीठा करवाया था वैसे आप इस पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
88 साल की उम्र में धर्मेन्द्र के पैर में हुआ बड़ा फ्रैक्चर