आलिया भट्ट की अगली फ़िल्म है जिगरा, जिसका ट्रेलर आ चुका है भाई बहन की इस कहानी को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है मगर बीते दिनों वासन के ही एक बयान के बाद जिगरा को लेकर विवाद शुरू हो गया कहा जाने लगा की धर्मा प्रोडक्शन की इस फ़िल्म को वासन आलिया के साथ नहीं बनाना चाहते थे मगर करण जौहर की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा अब इन सारी खबरों और वासन के बयान पर जिगरा के प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा ने सफाई दी है.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर बेहाल गोविन्दा की हालत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी
पहले आपको पूरा मामला बताते हैं दरअसल हुआ यूं कि वासन बाला, वेदांग रैना और आलिया भट्ट जिगरा के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू में शामिल हुए यहाँ ने बताया कि जब ये स्क्रिपट उन्होंने करण जौहर से शेयर की तो करण को बहुत पसंद आयी और उन्होंने फौरन इसे आलिया भट्ट को भेज दिया वासन का कहना था कि वो स्क्रिप्ट को फाइनल टच नहीं दे पाए थे कई स्पेलिंग मिस्टेक्स थी कहीं कुछ गलतियाँ छूट गई थी.
यह भी पढ़ें: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली गिरफ्तार! जाने बच्चे की मौत से जुड़े मामले में क्या है सच्चाई?
वासन ने इस इंटरव्यू में बताया था करण ने वो रफ स्क्रिप्ट आलिया को भेज दी थीं जिससे मैं खुश नहीं था क्योंकि मुझे उससे पहले स्क्रिप्ट में कुछ व्याकरण की गलती और कुछ स्पेलिंग मिस्टेक्स को चेक करना था एक अच्छे हीरो की एंट्री लिखनी थी मैंने करण से पूछा भी की उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोले अरे चिंता की बात नहीं है हम ऐसे ही काम करते हैं इसी बयान के बाद कहा जाने लगा कि आलिया के साथ जिगरा नहीं बनाना चाहते थे.
अब इस बयान और विवाद पर प्रोड्यूसर सुमोन मिश्रा ने जवाब दिया है उन्होंने कहा जब मैं वासन और करण जौहर इस फ़िल्म के बारे में बात कर रहे थे स्टोरी की शुरुआत में ही तभी हम इसे सिर्फ आलिया भट्ट के साथ बनाना चाहते थे मतलब मुझे नहीं पता की कोई उनके साथ फिल्म क्यों नहीं बनाना चाहेगा आलिया इस स्क्रिप्ट के लिए बेस्ट है हमारी किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने हमें हाँ कहा वासन का मतलब सिर्फ रफ पिच और रफ स्क्रिप्ट से था.
यह भी पढ़ें: अभी! अभी! गोविन्दा के इलाज पर डॉक्टर का भयंकर दावा
खैर जिगरा फ़िल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए स्केड्यूल है कहानी भाई बहन और उनके बीच प्यार की है कहानी है कि कैसे एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है अगर आपने जिगरा का ट्रेलर देखा है तो ये आपको कैसा लगा और आपको इस फिल्म से क्या उम्मीद है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.